दीपावली तक देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगा राशन-मोदी सरकार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्यों में लगे मिनी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है. इससे गरीब मजदूरों के रोजगार पर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. देश के लाखों गरीब और प्रवासी मजदूरों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें बहुत बड़ी राहत दी है.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के करीब 80 करोड़ गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी पीएमजीएवाई के तहत दीपावली तक फ्री में राशन मुहैया कराने का ऐलान किया है. पिछले साल भी पीएम मोदी ने महामारी के मद्देनजर गरीबों को फ्री में अनाज उपलब्ध कराने का ऐलान किया था.
सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ने आज फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा.
इसके पहले, प्रधानमंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद जरूरतमंद गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने का फैसला किया था. उस समय पीएम मोदी ने मई-जून 2021 तक देश के सभी राशनकार्डधारी गरीब परिवारों को मई-जून तक प्रति व्यक्ति पांच किलो फ्री में अनाज उपलब्ध कराने की घोषणा की थी.
उस समय पीएम मोदी ने कहा था कि जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, तब गरीबों के पोषण का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है. मई और जून में गरीबों को प्रति व्यक्ति पांच किलो की दर से राशन देने पर केंद्र सरकार की ओर से 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि खर्च की जाएगी.
बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन मिला था. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 26 मार्च 2020 को 21 दिन के लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए गरीब जनता को कोई समस्या ना आए इसके लिए आरंभ की थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर जून 2020 किया गया था. फिर पीएम मोदी ने इसे छठ पर्व तक बढ़ाने का ऐलान किया था. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की थी.
कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन किया। इस संबोधन में उन्होंने सबसे बड़ा एलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि आज ये फैसला लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 फीसद काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था दो हफ्ते में लागू की जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी तैयारी कर लेगी।
उन्होंने कहा कि संयोग है कि 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पादन का 75 फीसद हिस्सा खुद खरीदकर राज्य सरकार को मुफ्त देगी। किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन को कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में बन रही वैक्सीन में से 25 फीसद निजी क्षेत्र के अस्पताल सीधे ले पाएं ये व्यवस्था जारी रहेगी। निजी अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपये ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के पास ही रहेगा।
टीकारण में बढ़ावा देने के लिए नेजल वैक्सीन पर अनुसंधान जारी
कोरोना के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए पीएम मोदी ने कहा कि देश में नेजल वैक्सीन पर अनुसंधान जारी है। इसे सिरिंज से ना लेकर नाक में स्प्रे किया जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल हो गया तो इससे भारत के वैक्सीन अभियान में और भी तेजी आएगी।
बच्चों के लिए दो वैक्सीन का चल रहा ट्रायल
पीएम मोदी ने कहा कि देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई बढ़ने वाली है। देश में 7 विभिन्न कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं। अन्य 3 वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। बच्चों के लिए भी दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है।
ये भी पढ़े…..
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई का आयोजन, बताये गये सुरक्षित प्रसव के उपाय
- कोविड-19 नियमों के तहत गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- राज्यों को 75 फीसद टीका मुफ्त और गरीबों को दीवाली तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा बड़ी राहत
- महाअभियान: कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए गांवों में लगेगा चौपाल: डीएम
- आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्व अधिकारी