आखिर कब तक मिलेगी सस्ती शराब?
दिल्ली सरकार के फरमान का क्या है पूरा मतलब.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दिल्ली दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने निजी दुकानों को शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 25 प्रतिशत तक की छूट देने की अनुमति दे दी है। साथ ही छूट का आदेश वापस लेने का दिल्ली सरकार के पास पूरी अधिकार है कि वह कभी भी यह फरमान वापस ले सकती है। बता दें कि करीब एक माह तक छूट चलने के बाद फरवरी में सरकार ने कोविड से संबंधित दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मद्देनजर शराब की दुकानों द्वारा दी जा रही छूट पर रोक लगा दी थी। दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि सरकार ने सिफारिश की है कि दिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में शराब की बिक्री पर एमआरपी के 25 प्रतिशत तक छूट या छूट की अनुमति नियम 20 के सख्त अनुपालन के साथ दी जाएगी।
दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत आयुक्त आबकारी ने निर्देश दिया कि लाइसेंसधारी दिल्ली में शराब की बिक्री के एमआरपी के अधिकतम 25 प्रतिशत तक छूट या रियायतें दे सकते हैं। लाइसेंसधारी लाइसेंस के नियमों और शर्तों का सख्ती से पालन करेंगे और यदि कोई उल्लंघन पाया जाता है, तो उनके खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम और अन्य नियमों के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि सरकार किसी भी समय छूट वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखती है। सरकार किसी भी दायित्व के अधीन नहीं होगी और दिल्ली में शराब की बिक्री पर छूट की अनुमति देने के लिए सरकार पर बाध्यकारी नहीं होगा।
बता दें कि कोरोना से संबंधित दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों के उल्लंघन और कुछ लाइसेंसधारियों द्वारा दी गई अनियमित छूट के कारण आबकारी विभाग ने 28 फरवरी को बिक्री पर छूट और रियायतें बंद कर दी थीं। दिल्ली सरकार ने पिछले साल विभिन्न श्रेणियों के लाइसेंस देने के लिए नियम और शर्तों के साथ आबकारी नीति 2021-22 को मंजूरी दी थी। यह नीति 17 नवंबर, 2021 को लागू हुई थी।
आबकारी विभाग द्वारा 849 फुटकर शराब अनुज्ञप्ति प्रदान करने हेतु जारी निविदा प्रपत्र के अनुसार आबकारी आयुक्त द्वारा निर्धारित शराब की एमआरपी पर छूट देने हेतु अनुज्ञापी स्वतंत्र। दिल्ली में 550 के करीब शराब की दुकानें खुली थीं, मगर इसमें से भी 100 के करीब दुकानें 31 मार्च तक बंद हो चुकी हैं। इसमें नान कन्फर्मिंग एरिया की अधिक हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतों में एक बार फिर छूट मिलनी शुरू हो गई है। इस बाबत दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी हो गया है। इसके बाद शराब पर डिस्काउंट शुरू हो गया है। सरकार के आदेश के तहत दुकानदार अब एमआरपी पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे सकेंगे। गौरतलब है कि जनवरी और फरवरी महीने में शराब की कीमतों में छूट दी जा रही थी,
लेकिन सरकार के आदेश पर छूट बंद हो गई थी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया था, जिसके बाद छूट बंद हुई। दिल्ली के आबकारी आयुक्त अर्व गोपी कृष्णा द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में L7Z लाइसेंसधारी शराब विक्रेता MRP पर कोई छूट या रियायत नहीं दे सकते हैं, जिसके बाद छूट बंद हुई, लेकिन अब फिर से शराब की कीमतों में छूट मिलनी शुरू हो गई है। हालांकि, इसका असर सोमवार से दिखाई देगा।
एनसीआर के शहरों के लोग भी खरीदेंगे दिल्ली में शराब
माना जा रहा है कि शराब में मिल रहे डिस्काउंट के चलते एनसीआर के शहरों के लोग दिल्ली से ही शराब खरीदनों को प्राथमिकता देंगे। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में शराब की तस्करी भी होने की आशंका है। इसके अलावा, दिल्ली में शराब सस्ती होने के बाद इससे सटे शहरों में शराब की बिक्री घटेगी और सरकारी खजाने को नुकसान होगा। बता दें कि यूपी और दिल्ली की तुलना में हरियाणा में शराब सस्ती होती है, लेकिन डिस्काउंट के बाद हालात बदल जाएंगे।
यहां पर बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में रिटेल में शराब बेचने वाली कंपनियों को यह अधिकार दिया गया था कि वह स्वेच्छा से एमआरपी से कम कीमत पर शराब बेच सकती हैं। छूट के तहत ग्राहकों को कई तरह के आफर की पेशकश की गई थी। जैसे ‘एक पेटी खरीदने पर दूसरी पेटी फ्री’, एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री आदि, लेकिन कुछ महीने पहले सरकार ने इस आदेश पर रोक लगा दी और फिर छूट बंद हो जाने से दिल्ली में किसी भी शराब दुकान पर एमआरपी से सस्ती शराब नहीं बेची जा रही थी।
दाम में थी 30 से 35 फीसदी तक की छूट
दिल्ली में पिछले 20 दिनों से शराब की कीमतों में छूट दी जा रही थी। शराब पर 30 से 35 फीसदी तक की छूट भी दी जा चुकी है। दिल्ली के आबकारी विभाग के कमिश्नर आरव गोपीकृष्ण की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से शराब की दुकानों पर डिस्काउंट की वजह से भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके कारण इलाके में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही थी।
गौरतलब है कि दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों के मालिक अब एमआरपी पर छूट दे सकते हैं। ऐसे में फिलहाल दिल्ली में कुछ दुकानें कुछ चुनिंदा ब्रांडों पर 35-40 प्रतिशत तक की छूट सकेंगीं। छूट के बाद दिल्ली में शराब अब सस्ती हो जाएगी, इसलिए गुरुग्राम और हरियाणा जाने वाले लोग भी यहां शराब खरीदने आए, जिसके चलते दुकानों के बाहर भारी भीड़ हो सकती है।
- यह भी पढ़े……
- माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठनिक चुनाव में परिवर्तन की लहर : सुजीत कुमार
- नव संवत्सर पर हिंदू धर्म व संस्कृति के संरक्षण का लें संकल्प–दत्तात्रेय होसबाले.
- विधान परिषद चुनाव में कैसे होता है मतदान और मतगणना?
- छात्रा से इश्क लड़ा रहे थे गुरुजी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी.