4 फरवरी को पटना में बैठक एवं 5 फरवरी को उच्च न्यायालय में पटना में सक्षमता परीक्षा को लेकर समय तय

4 फरवरी को पटना में बैठक एवं 5 फरवरी को उच्च न्यायालय में पटना में सक्षमता परीक्षा को लेकर समय तय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पटना में बैठक के बाद बनेगी शिक्षक संयुक्त संघर्ष की रणनीति : केशव कुमार

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

 

बिहार राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों की हक-हकूक एवं अधिकार की रक्षार्थ सूबे के सभी शिक्षक संघों की बैठक पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में रविवार को 11बजे से होगी जिसमें सभी शिक्षक संघों के अध्यक्ष, महासचिव एवं संघीय पदाधिकारी शामिल होंगे. ज्ञातव्य हो कि सूबे के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक “बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023” में अंकित कई बिन्दुओं पर राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग को अपनी असहमति व्यक्त करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु राज्य के सभी शिक्षक संगठन के नेतृत्वकर्ताओ ने विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है.

 

जिसमें सक्षमता परीक्षा में ऑनलाइन परीक्षा न लेकर ऑफलाइन मोड में लेने एवं तीन जिलों के विकल्प को हटाकर जिलों में ऐच्छिक स्थानांतरण किये जाने सहित कई शिक्षक समस्याओ को निदान किये जाने की अविलंब मांग भी की गई है.लेकिन सरकार नियोजित शिक्षकों के समस्याओ पर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है।ऐसे में शिक्षक संघों को मजबूती से लड़ाई हेतु एकसाथ आने की जरुरत है.

इस अवसर पर प्रेस को जानकारी देते हुए शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा कि शिक्षक संघों की होनेवाली यह बैठक शिक्षक संघर्षों के आंदोलन के इतिहास में अहम होगी जिसमें संयुक्त रूप से बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों के हित में सभी शिक्षक संगठन एकसाथ बैठक कर रणनीति तय करेंगे। केशव ने बताया कि बिहार विशिष्टत शिक्षक नियमावली 2023 मे सुधार हेतु माननीय उच्च न्यायालय पटना में याचिका भी दायर की गई है। जिसका याचिका संख्या – 2036/2024 एवं सुनवाई तिथि 5 फरवरी निर्धारित है।

यह भी पढ़े

चोरी के अपाची बाइक के साथ अंतर जिला गिरोह के दो बाइक चोर गिरफ्तार

प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को होगी विशेष बैठक

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर खुशी की लहर

Leave a Reply

error: Content is protected !!