भीषण गर्मी के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, सुबह 11 बजे तक ही होंगे संचालित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
भीषण गर्मी और तीव्र लू के कारण गोपालगंज जिला प्रशासन ने सभी सरकारी, अनुदानित एवं निजी विद्यालयों में वर्ग 1 से उच्च माध्यमिक तक के बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों का समय बदल दिया है। अब 30 अप्रैल से अगले आदेश तक सभी विद्यालयों में सुबह 11 बजे तक हीं कक्षाएं संचालित होंगी।
यह आदेश शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर लागू नहीं होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला:
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि तीव्र गर्मी और लू के कारण बच्चों की स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को ठंडे पानी की व्यवस्था करने और उन्हें धूप से बचाने के लिए उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है।
अभिभावकों से अपील:
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं और उन्हें ढीले-ढाले तथा हल्के रंग के कपड़े पहनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को तेज धूप में बाहर जाने से रोकें।
यह बदलाव कब तक रहेगा?
यह बदलाव 30 अप्रैल से अगले आदेश तक लागू रहेगा। मौसम में सुधार होने के बाद स्कूलों की टाइमिंग में फिर से बदलाव किया जाएगा।