शिक्षा सप्ताह के मौके पर विद्यालयों में मनाया गया टीएलएम दिवस
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सभी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में सोमवार को टीएलएम दिवस मनाया गया। जिसमें शिक्षकों ने छात्रों को टीएलएम के माध्यम से गतिविधियां कराकर पढ़ाया और विषयवस्तु को समझाने की कोशिश की। इसी कड़ी में बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय पहाड़पुर में शिक्षिका सुस्मिता कुमारी ने बच्चों को पौधे के विभिन्न भागों से गतिविधि के माध्यम से परिचित कराया। साथ ही,उन्होंने सूक्ष्मदर्शी के सहारे पत्ता की संरचना को दिखाकर समझाया। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आये। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए बताया कि पर
स्टोमेटा पत्ती के अंदर और वायुमंडल के बीच गैस विनिमय की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार हैं। इसीसे गैस अंदर जाती है और बाहर निकलती है। स् कार्बन डाइऑक्साइड , ऑक्सीजन और पानी आमतौर पर स्टोमेटा के माध्यम से अंदर या बाहर जाते हैं।
जब गैस का आदान -प्रदान होता है, तो कार्बन पौधे के निर्माण खंड के रूप में पत्ती के अंदर रहता है। अक्सर, दिन के समय रंध्र खुले रहते हैं जब प्रकाश संश्लेषण हो रहा होता है और रात में बंद हो जाता है। गैस का आदान-प्रदान छिद्र के माध्यम से होता है। स्टोमेटा पौधों के लिए हवा के साथ गैसों का आदान-प्रदान करने का एकमात्र तरीका नहीं है। पौधों की जड़ों, तनों, छाल और फलों की बाहरी सतह पर लेंटिकेल होते हैं। ये पौधे के श्वसन के दौरान ऑक्सीजन को अंदर और कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर जाने देते हैं। इस मौके हेडमास्टर राजाराम मांझी,विनोद कुमार, ब्रजेश प्रसाद, अनिल कुमार,उपेंद्र कुमार, मो हसन, अनीता कुमारी, यासमीन खातून सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।