गड़खा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मौजमपुर में TLM मेला सम्पन्न हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सीवान जिला के गरखा प्रखण्ड के उच्च विद्यालय मौजमपुर परिसर में संकुल स्तरीय TLM मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल संचालक बृज किशोर ठाकुर एंव संचालन समन्वयक अरूण कुमार ने किया।
संकुल गुच्छ के सभी प्राथमिक एवं मध्य विधालयों के चुनींदा शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें अलग -अलग प्रकार के हस्तनिर्मित उपकरण के द्वारा बच्चों को सरल तरीके से पठन-पाठन में सहयोग करने पर बल दिया गया।
TLM मेले में शिक्षकों द्वारा मीनी लैपटॉप,झूला के द्वारा गिनती पहाड़ा, गणीतिय सूत्र
शब्द विलोम के साथ कई प्रकार के TLM का प्रयोग कर शिक्षकों ने मेले में प्रदर्शित किया।
शिक्षा विभाग बिहार सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक संकुल स्तर पर मेले का आयोजन कर उत्कृष्ट शिक्षकों को मनोबल बढाते हुए पुरस्कृत करना है।
मेले में मध्य विधालय धनौरा के शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, मध्य विधालय संठा से पंकज कुमार, संतोष यादव,पुष्पलता, विरेंद्र कुमार,नेहा कुमारी, मौजमपुर से अनिल कुमार दिवेदी,विनय पाण्डेय,प्राथमिक विद्यालय संठा से मुजफ्फर हुसेन, दीलिप कुमार,नंदकिशोर मगत, प्राथमिक विद्यालय धनौरा से अभय कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में सभी नागरिकों के समान अधिकार हो गए है,कैसे?
बस कुछ समय बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागु होगा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो
मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था