बड़कागांव में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, राकेश कुमार सिंह, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के पचरुखी प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्रों में सोमवार को टीएलएम टू जीरो का आयोजन अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय सह इंटर काॅलेज बड़कागाँव में संकुल संचालक नेसार अहमद एवं समन्वयक रामानंद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर.प्राथमिक विद्यालय मझवलिया के राकेश कुमार सिंह ने बताया शिक्षण कार्य के दौरान एक शिक्षक छात्रों को समझाने, उनके जेहन में उतारने के लिए जिन शिक्षण सामग्रियों का उपयोग करता है उसे टीएलएम यानि टीचिंग लर्निंग मैटेरियल कहते हैं।
मध्य विद्यालय बड़कागाँव के प्रधानाचार्य ने बताया टीएलएम के अंतर्गत वे सभी संसाधन हैं जिनका इस्तेमाल शिक्षक छात्रों को पढ़ाने में करते हैं चार्ट, वीडियो, मॉडल, फ़्लैशकार्ड, गेम वगैरह शामिल हैं. टीएलएम का इस्तेमाल सीखने की प्रक्रिया को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए किया जाता है।
वहीं टीएलएम मेला में टीएलएम प्रस्तुत करने वालों में राकेश सिंह ने जमा निकासी पर्ची,चेकबुक भरने ,रामानंद सिंह ने जोड़ की अवधारणा, रामविचार सिंह पौधा के विभिन्न भाग, पूनम कुमारी ने संख्या और परिमाण,बीणा सिन्हा ने कोण के प्रकार, गीता कुमारी ने जोड़ मशीन एवं पृथ्वी का संरक्षण,किरण कुमारी ने तीन वर्णों के शब्द तथा पौधों के विभिन्न रूप संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री प्रस्तुत किए।
मौके पर संकुल संचालक प्रधानाचार्य नेसार अहमद , सुजीत कुमार सिंह,धर्मशीला कुमारी, संगीता सिंह,गोविंद कुमार, पुष्पा कुमारी, रश्मि कुमारी, विरेन्द्र कुमार महतो,रामप्रवेश ठाकुर, अब्दुल्लाह अंसारी, रमेश कुमार सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,हदीस अंसारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की समस्याओं पर संगोष्ठी का आयोजन
पाकिस्तान में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान.
मशरक की खबरें : थाने में खड़ी वाहन नीलामी में दिलवाने में 80 हजार की साइबर ठगी, थानाध्यक्ष ने की मदद