TMC धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है-BJP
हाईकोर्ट में 5 अप्रैल तक रिपोर्ट जमा करने का आदेश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बंगाल में रामनवमी रैलियों के दौरान हिंसक झड़पों को लेकर भाजपा व तृणमूल एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और अपने दावों को साबित करने के लिए वीडियो फुटेज साझा कर रहे हैं।
भाजपा ने अब आरोप लगाया है कि श्री बनर्जी द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित हावड़ा रैली का नहीं है।
अभिषेक बनर्जी हिंदुओं को बदनाम कर रहे: भाजपा
भाजपा ने अपनी शोभायात्रा का फुटेज जारी करते हुए कहा है कि अभिषेक बनर्जी हिंदुओं को बदनाम कर रहे हैं। वह धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं। यह एक आपराध है। इसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा की बंगाल इकाई ने अपने आधिकारिक हैंडल से यह ट्वीट किया है।
सुकांत मजूमदार ने हुगली के रिसड़ा का किया दौरा
इस बीच बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार को हुगली के रिसड़ा में उस इलाके का दौरा करने से रोक दिया गया जहां हिंसा हुई थी, पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा का हवाला दिया।
मजूमदार ने ट्विटर पर कई तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया कि रामनवमीकी रैली में देखे गए लोगों में से कई तृणमूल सांसद और स्थानीय नेता कल्याण बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने बांग्ला में ट्वीट किया कि समान चेहरों की मौजूदगी साजिश के सवाल खड़े कर रही है।
हाईकोर्ट में 5 अप्रैल तक रिपोर्ट जमा करने का आदेश
पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश ने पांच अप्रैल तक सीसीटीवी फुटेज व वीडियो जमा करने का भी निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने हिंसा की घटनाओं को लेकर पुलिस को भी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि वह क्यों इसे नियंत्रित नहीं कर पाई, क्योंकि उसकी अनुमति पर ही जुलूस निकला था।
बता दें कि राज्य में रामनवमी के दिन हावड़ा व हुगली में जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हिंसा की एनआईए जांच की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि हिंसा के दौरान बम फेंके गए। उन्होंने इलाके में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।
रिपोर्च दाखिल करने का आदेश
वहीं, एडवोकेट जनरल एसएन मुखर्जी ने राज्य सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कहा कि शिवपुर में स्थिति नियंत्रण में है। पांच अप्रैल तक हावड़ा शहर से सटे प्रभावित क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर एक व्यापक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया गया है।
हुगली में भड़की हिंसा
भाजपा नेता का आरोप है कि हुगली में रामनवमी की रैली के दौरान हमला हुआ है। दावा है कि हमले में स्थानीय विधायक घायल हुए हैं। इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। इंटरनेट भी बंद हो गया है।
- यह भी पढ़े………………
- प्रतिक्षारत शिक्षक अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च
- बिहार सरकार 2024 में गिर जाएगी-अमित शाह