Breaking

मशरक-महम्मदपुर एसएच 90 पर आवागमन बाधित होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

मशरक-महम्मदपुर एसएच 90 पर आवागमन बाधित होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण‚ (बिहार)

मशरक प्रखण्ड अंतर्गत चैनपुर गाँव मे महराजगंज – मशरक रेलखंड के एसएच 90 पर बन रहे ओवरब्रिज के गाडर लांचिंग को लेकर सारण जिला प्रशासन के आदेश पर सुबह से शाम तक आवगमन बाधित होने से हजारो लोग परेशान है । रेल प्रशासन एवं ठेकेदार द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कराए बगैर पंचायत चुनाव के दौरान आवगमन बाधित होने से मशरक के कर्णकुदरिया , चंदकुदरिया , डूमरसन , बंगरा , अरना , कवलपुरा पंचायत के लोगो को प्रखण्ड मुख्यालय , अस्पताल सहित जिला मुख्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

जर्जर ग्रामीण सड़को पर जलजमाव होने से गांव की पगडंडी से लम्बी दूरी तय कर बाइक एवं छोटे वाहन सवार को भी जान जोखिम में डालना पड़ता है । ओवरब्रिज के नीचे एवं बगल से निकलने वाली सड़क भी गड्ढे में तब्दील हो गई है जिसके मरम्मती एवं बगैर सम्पर्क पथ बनाए बगैर गाडर लॉन्चिंग कार्य शुरू करने से ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति आक्रोश है। क्योंकि मशरक प्रखण्ड चुनाव नामांकन के दिन से लेकर मतदान के दिन तक आवगमन बाधित हुआ है यानि 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक मार्ग अवरुद्ध होने का निर्देश है । जबकि इन दिनों में इस मार्ग से मशरक मुख्यालय आने वाले दो दर्जन गाँव के लोगो को पंचायत चुनाव में मुख्यालय आने में परेशानी है। लोगो को कई किलोमीटर फेर कर सफर करना पड़ रहा है। यही नही मार्ग अवरुद्ध होने से सारण जिला के कई प्रखण्ड के लोगो को गोपालगंज , मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है ।

सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार निर्माण स्थल का लगातार निरीक्षण कर रहे है जबकि आरपीएफ जवान स्थल पर तैनात किए गए है। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार मशरक महाराजगंज रेलखंड पर चैनपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर गाडर लांचिंग के लिए एस एच-90 पर निर्धारित कार्य अवधि में आवागमन पूरी तरह से बंद करना है जिसके लिए मशरक महावीर चौक और लखनपुर गोलम्बर पर चेक पोस्ट बनाकर आवागमन को पूरी तरह बंद किया गया है । पटना और छपरा से मशरक आने वाले वाहन महावीर चौक से मलमलिया होकर महम्मदपुर के रास्ते गोपालगंज जबकि गोपालगंज से आने वाले वाहन महम्मदपुर मलमलिया होकर मशरक के रास्ते आ रहे है ।

यह भी पढ़े

सर्वोदय मेला में माँ दुर्गा की स्थापना को लेकर मिट्टी कोड़ाई के साथ जलभरी हुई

लकड़ी काटते हुए ग्राइंडर मशीन से शख्स घायल, सीएचसी में भर्ती

e gram swaraj एप्स के माध्यम से जाने अपने गांवो में कितना हुआ विकास कार्य

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक, कहा-वांछितों को करें गिरफ्तार, होटल-लॉज में चलाएं चेकिंग अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!