साइबर क्रिमिनल पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रेनिंग और वर्कशॉप तक से सीख रहे गुर.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
इन दिनों साइबर क्रिमिनल लगातार ठगी का ट्रेंड बदल कर लोगों के खातों से रुपये उड़ा रहे हैं. पहले OTP लेकर बैंक से रुपये निकालने वाले साइबर क्रिमिनल अब बिना OTP के भी रुपये उड़ा रहे हैं. लोगों को ठगी का एहसास तब होता है जब उनके मोबाइल पर SMS आता है. ठगी के तरीकों को जानने और पुलिस को चकमा देने के लिए साइबर क्रिमिनल प्रशिक्षण और कार्यशाला तक का आयोजन करते हैं. इसके बाद नये ट्रेंड के साथ ठगी को अंजाम दिया जाता है.
हाल के दिनों में साइबर क्रिमिनल KYC Update कराने और फोन नंबर बंद होने के नाम पर लोगों से ठगी करने का नया तरीका अजमा रहे हैं. कई बार सरकारी अधिकारी बन कर रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. अलग- अलग बैंक और मोबाइल नंबर का KYC Update कराने के नाम पर इन दिनों ठगी की जा रही है. इस प्रकार की ठगी के 15 दिनों में औसतन 3-4 मामले साइबर थाना में जरूर दर्ज हो रहे हैं.
पहले फोन कर KYC Update कराने को कहा जाता है. ऐसा नहीं करने पर फोन नंबर या बैंक खाता बंद होने की बात कह कर डराया जाता है. उसके बाद मोबाइल नंबर पर लिंक भेज कर 10 रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए जमा कराने को कहा जाता है. इसके कुछ देर बाद ही बैंक खाता से रुपये की निकासी कर ली जाती है.
UPI पर रुपये भेजकर ठगी
साइबर क्रिमिनल पहले किसी नंबर को टारगेट कर UPI पर कुछ रुपये भेजते हैं. उसके बाद फोन कर जानकारी देते हैं कि उनके नंबर पर गलती से रुपये चले गये हैं. उन्हें वापस कर दिया जाये. इसके लिए लिंक भेजा जाता है. जैसे ही मोबाइल नंबर धारक लिंक को एक्सेस करता है उससे बैंक खाता का डिटेल्स साइबर क्रिमिनल के पास चला जाता है. इसके बाद साइबर क्रिमिनल रुपये की निकासी कर ली जाती है.
कैशबैक के नाम पर ठगी
लॉकडाउन में ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट के लिए गूगल पे, पेटीएम सहित कई एप लोग डाउनलोड कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल फोन नंबर पर कैश बैक का मैसेज भेजते हैं. उससे जुड़े लिंक पर ग्राहक को अधिक रुपये मिलने का लालच दिया जाता है. उसके झांसे में आकर लोग लिंक को खोलते हैं और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड बैंक खाता की जानकारी ठग तक पहुंच जाती है. इसके बाद रुपये की निकासी कर ली जाती है.
फेसबुक हैक कर मैसेंजर पर मांगते हैं रुपये
इन दिनों फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मैसेंजर से सहयोग के नाम पर रुपये की मांग की जा रही है. रुपये की मांग करने वाला खुद को काफी जरूरतमंद बताता है. अधिकांश मामलों में बीमारी और इलाज की बात कही जाती है. इस ट्रेंड से भी कई लोगों से ठगी की गयी है. DGP, DIG समेत कई बड़े पुलिस अधिकारियों के नाम से सहयोग मांगा गया है.
रहें सावधान, इसका रखें ध्यान
– OTP नंबर किसी के साथ शेयर ना करें
– फोन पर किसी तरह का अपडेट बिना जांच के नहीं करें
– फोन पर किसी से बैंक डिटेल साझा नहीं करें
– मोबाइल पर आने वाले अनचाहे लिंक को नहीं खोले
– कैशबैक के चक्कर में ना पड़ें
– गूगल से कस्टमर केयर का नंबर चुनने में सावधानी रखें.
झारखंड में एक कथित पोंजी धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण कानून के तहत पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. ईडी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हेमंत कुमार सिन्हा को हावड़ा से 19 जून को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे झारखंड की राजधानी रांची में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत के सामने पेश किया गया.
अदालत ने आरोपी को 29 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बयान में कहा गया कि हेमंत कुमार सिन्हा कुछ समय पहले झारखंड में हुए एक कथित चिट फंड धोखाधड़ी मामले में आरोपी है और ईडी ने जांच के बाद पिछले साल मार्च में सिन्हा तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.
फरार आरोपी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस
ईडी की ओर से कहा गया है कि आरोपी “फरार” था और अदालत के सामने पेशी से बच रहा था, जिसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. बयान के अनुसार, ईडी ने झारखंड पुलिस द्वारा दाखिल किये गये आरोप पत्रों का अध्ययन करने के बाद सिन्हा, उसकी कंपनी एमएसएस आयुर्वेदिक हेल्थकेयर ट्रस्ट, अन्य आरोपी राकेश कुमार पोद्दार तथा मुकेश कुमार पोद्दार के विरुद्ध धन शोधन का मामला दर्ज किया गया था.
ईडी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति एक पोंजी योजना चला रहे थे, जिसमें वे हर व्यक्ति से 3000 रुपये लेते थे और उन्हें तीन महीने में चार गुना पैसा देने का वादा करते थे. जांच में पता चला कि कंपनी ने लोगों से 10 करोड़ रुपये की ठगी की थी.
ये भी पढ़े….