प्रेमी को पाने के लिए महिला ने छोटी बहन का पति से करा दिया शादी
प्रेमी के भागने पर बहन से कहा पति को रिटर्न करो!
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार हमेशा से हर मामले में आगे रहा है। यहां आये दिन अजीबोगरीब घटनाएं होती है जो अन्यत्र कम होता है. ऐसा ही बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अपनी छोटी बहन को अपना पति सौंप दिया. इतना ही नहीं उसने उन दोनों की कोर्ट मैरिज भी करवा दी. बताया जा रहा है कि युवती ने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि वो किसी दूसरे युवक से प्यार करती थी और उसी के रहना भी चाहती थी. बहन के साथ पति की शादी करवाने के बाद युवती अपने प्रेमी के पास चली गई. इसके बाद कुछ दिनों सब सही चलता रहा, लेकिन एक दिन अचानक युवती का प्रेमी उसे छोड़कर भाग गया. फिर वह खुद को अकेला महसूस करने लगी. ऐसे समय में उसे अपने पति की याद आने लगी और उसने वापस जाने का फैसला कर लिया.
एक दिन अचानक वो अपनी छोटी बहन के घर जा पहुंची और उससे पति के साथ वापस पहले की तरह रहने की बात कही. छोटी बहन से उसकी बातों को पूरी तरह अनसुना कर दिया. दरअसल, युवती की छोटी बहन युवक को पूरी तरह अपना पति मान चुकी थी और वह इस तरह की कोई बात नहीं सुनना चाह रही थी. उसने बड़ी बहन की बात को मानने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पटना के महिला थाने तक जा पहुंचा.
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती पटना में ही नौकरी करती थी और इसी दौरान उसकी जान पहचान एक युवक से हो गई. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर बाद ये रिश्ता प्यार में बदल गया. लेकिन युवती की शादी किसी दूसरे युवक से हो गई. युवती शादी तो कर चुकी थी, लेकिन वो अपने प्रेमी को भूल नहीं पाई. एक दिन जब उसका ख्याल उसे परेशान करने लगा तब उसने फैसला किया कि वो अपने प्रेमी के पास वापस जाएगी.
फिर युवती ने फैसला किया कि वो अपने पति की शादी अपनी छोटी बहन के साथ करा देगी. इसके लिए उसने अपनी छोटी बहन को किसी भी तरह मना लिया. दोनों की शादी कराकर खुद अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. फिर जब प्रेमी ने साथ छोड़ दिया तो पति के पास वापस आने का फैसला किया. लेकिन, अब छोटी बहन इस बात के लिए राजी नहीं हो रही है. महिला थानाध्यक्ष ने दोनों युवती को शनिवार को थाने में बुलाया है. अब देखना होगा की दोनों बहनें कौन सा रास्ता अपनाती हैं.
यह भी पढ़े
23 साल में IAS बनने वाली निशा से जानें सफलता के टिप्स
डिस्ट्रिक्ट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का डीएम ने किया उद्घाटन
सरकार का संकल्प, सड़को का हो कायाकल्प-उपमुख्यमंत्री,केशव प्रसाद मौर्य