वाराणसी में राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ पाने के लिए करवाएं 17 से 30 सितम्बर तक होगा पंजीकरण
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री योजना का पंजीकरण 17 सितम्बर से जिला स्तर पर शुरू होगा। उक्त बात की जानकारी सीडीओ अभिषेक गोयल ने दी है। उक्त योजना के अंतर्गत जनपद के वरिष्ठ जनों जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है उनके दैनिक जीवन को सुगम बनाए जाने हेतु फोल्डिंग व्हीलचेयर, कृत्रिम दांत, कमोड सहित व्हीलचेयर, फूड केयर किट, कमोड सहित चेयर/स्टूल स्पाइनल सपोर्ट, सिकिलान फोम तकिया, नी ब्रेस, लम्बोसैकर्ल बेल्ट, छड़ी, सर्वाइकल कॉलर, रोलेटर आदि निःशुल्क वितरण किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि योजना के पंजीकरण हेतु आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (बीपीएल श्रेणी या सभी स्रोतों से मासिक आय रुपया 15000/- से कम, जो राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत किया जा सकता है। ऐसे वृद्धजन अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क पंजीकरण/परीक्षण कराने हेतु तिथिवार आयोजित कैंप में उपस्थित होकर योजना अंतर्गत पंजीकरण कराये।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड, 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से कमपोजिट विद्यालय अर्दली बाजार (एलटी कॉलेज परिसर में), 20 व 21 सितंबर को सुबह 10 बजे से विकास खंड परिसर आराजीलाइन, 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से विकासखंड परिसर बड़ागांव, 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से विकासखंड परिसर चिरईगांव, 24 सितंबर को सुबह 10 बजे से विकासखंड परिसर चोलापुर, 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से विकासखंड परिसर हरहुआ, 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान खुशीपुर (विकास खंड काशी विद्यापीठ हेतु), 28 व 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से विकास खंड परिसर पिंडरा और 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से विकास खंड परिसर सेवापुरी में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।