आंदोलन को तेज बनाने के लिए सेविकाओं ने बैठक कर रणनीति किया तय
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपने आंदोलन को आक्रमक रूप देने के लिए गुरुवार को भगवानपुर बाजार स्थित कालेज परिसर में प्रखंड अध्यक्ष इंदु देवी के अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति तय किया ।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के संयोजक आदेश पांडेय विशेष रूप से शामिल थे । बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि सेविकाओं को 24 हजार एवं सहायिकाओं को नौ हजार रुपया प्रति माह मानदेय का भुगतान सरकार करे । दूसरे राज्यो के तरह सेवा निबृति का लाभ मिले , सेविका हेतु सेवा नियमावली सरकार जारी करे , मिनी आंगनबाड़ी को सामान्य आंगनबाड़ी केंद्र का दर्जा मिले आदि के मांग को ले 9 से 25 अक्टूबर तक सीडीपीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।
मांग नही माने जाने तक आंदोलन अनिश्चित कालीन चलेगा । बैठक में तय किया गया कि हड़ताली सेविका सहायिकाओं को अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा धमकाने पर संगठन पूरी शक्ति से विरोध करेगा । बैठक में प्रखंड सचिव सरस्वती देवी , सरिता देवी , रेणु कुमारी , रानी कुमारी , अनिता कुमारी इंद्रावती देवी , पुष्पा कुमारी , गीता कुमारी , मंजू कुंवर , प्रमिला देवी आदि उपस्थिय थी ।
यह भी पढ़े
जलवायु के अनुकूल कृषि को देखने किसानों का जत्था पिपरा कोठी हुए रवाना
एक बजे ही विद्यालय की छुट्टी कर शिक्षक हुए नदारत
क्या आप भी डरते हैं कालसर्प दोष से? जानिए इसकी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से
बिहार में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद
सूर्यदेव सिंह कॉलेज में गोली चलने से दो कर्मी घायल
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: लखीसराय से गिरफ्तार हुआ एक और सेटर, खाते में मिले 16 लाख रुपए