सुजीत साह की हत्या करने के लिए आरोपियों ने मारी थी 5 गोली
सुजीत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सराय ओपी क्षेत्र के चांप ओवरब्रीज के पास शुक्रवार को हुए गोलीबारी की घटना को लेकर दूसरे दिन घायल के बयान पर पुलिस ने दो आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी में पचरुखी थाना के इटावा गांव निवासी सुजीत कुमार साह पिता जय नारायण साह ने कहा है कि मैं अपनी पल्सर बाइक से सराय थाना क्षेत्र के चाप गांव से सद्दाम उर्फ मेराज अली के साथ अपने गांव इटवा जा रहा था। हम दोनों जैसे ही ओवर ब्रिज पर पहुंचे, इसी दौरान करीब 2:30 बजे ब्रिज पर पीछे
से अपाची सवार दो युवक सन्नी कुमार पिता जनक हलवाई दखिन टोला, नगर थाना व पपू माली पिता बबलू माली , शुक्ल टोली, नगर थाना आये और हत्या करने की नीयत से मेरे ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिए । गोली लगने से में सड़क पर गिर गया और मेरा साथी मेराज वहाँ से भाग निकला। उसके बाद में किसी तरह अपनी जान बचा कर चचेरे भाई धर्मेन्द्र शाह को फोन कर बुलाया तो वह मोके पर पहुच के टेम्पो से सदर अस्पताल लाया। सुजीत ने कहा है कि एक गोली सर, दूसरी गोली बाए कनपटी, तीसरी गोली जांघ, चौथा गोली बाए कन्धा, पाचवा गोली कनपती पर लगा है। यह बयान सुजीत ने एएसआइ भगवान तिवारी के समक्ष दिया है।
यह भी पढ़े
सांसद ने चौपाल लगा जन समस्याओं से रूबरू हो मास्क, सैनिटाइजर, बिस्किट, साबुन वितरित किया
पर्यावरण के बिना स्वस्थ्य जीवन की कल्पना नहीं : उर्मिला
साहिब सरकार के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हुआ पौधारोपण
सांसद ने पत्रकारों को कोरोना किट देकर किया सम्मानित
एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर किया घायल
दो सप्ताह से नल से जल के पानी में कीड़ा आने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन