शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए पीएम मोदी ने की स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 (दूसरा चरण) का शुभारंभ किया है। इसके अलावा AMRUT 2.0 की भी शुरुआत पीएम मोदी ने की है। इनकी शुरुआज आज नई दिल्ली स्थित डाक्टर अंबेडेकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में की गई।
स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत वर्ष 2030 के तय सतत विकास लक्ष्यों को पाने की तरफ आगे बढ़ा जाएगा। ये योजना मुख्य तौर पर रिड्यूज, रीयूज और रीसाइकिल स्तर पर काम करती है। स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में अगले पांच वर्षों के भीतर शहरों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन किया जाएगा, जिससे महानगरों और शहरों के बाहर कूड़े के पहाड़ बनने की नौबत नहीं आएगी। इसी तरह अमृत के दूसरे चरण में सभी शहरों के हर घर को नल से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा सीवेज के पानी को साफ कर दोबारा उपयोग करने लायक बनाया जाएगा।
इस मिशन के तहत करीब 4700 लोकल बॉडीज को स्वच्छ पानी की आपूर्ति की भी शुरुआत हो जाएगी। इस योजनाओं की सबसे बड़ी खास बात देश के शहरों से निकलने वाले कचरे और इससे बनने वाले कूड़े के पहाड़ों को कम करने में मदद मिल सकेगी। आपको बता दें कि देश के विभिन्न छोटे और बड़े शहर कचरे से बनने वाले पहाड़ों और इससे होने वाले परेशानियों से दो चार हो रहे हैं।
आज जिन योजनाओं की शुरुआत पीएम मोदी ने की है उसकी एक और खास बात ये भी है कि सरकार इसके तहत देश में करीब 2.68 करोड़ स्वच्छ पानी के कनेक्शन लगाएगी जिसके तहत लोगों को साफ पानी मिल सकेगा। इसके तहत करीब 500 शहरों में 2.64 करोड़ सीवर कनेक्शन भी दिए जाएंगे। इसके करीब 10.5 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
पीएमओ ने कहा कि अटल मिशन के दूसरे चरण का लक्ष्य लगभग 2.64 करोड़ सीवर कनेक्शन प्रदान करके लगभग 2.68 करोड़ नल कनेक्शन और 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज का शत-प्रतिशत कवरेज करते हुए लगभग 4,700 शहरी स्थानीय निकायों में सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति का शत-प्रतिशत कवरेज प्रदान करना है। पीएमओ के मुताबिक इससे शहरी क्षेत्रों में 10.5 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा।
- यह भी पढ़े……
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वाराणसी में बोले कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के साथ कानून-व्यवस्था ध्वस्त, सरकार बनी तो 25% करेंगे शिक्षा पर खर्च
- वाराणसी में एक किलो 500 ग्राम गांजा के साथ शातिर तस्कर अकबर अली गिरफ्तार
- हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वाराणसी में चल रहा सख्त अतिक्रमण अभियान, तोड़े जा रहे हैं स्थायी अतिक्रमण
- भूलकर भी किन्नरों को दान नहीं करें ये पांच चीज, नहीं तो नर्क हो जाएगी जिंदगी