प्रेमी से मिलने के लिए गांव की बिजली काटनेवाली युवती को मिली सबसे बड़ी खुशी, पूरे गांव के सामने हुई शादी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेतिया में एक सप्ताह पहले जिले के नौतन एक प्रेमी जोड़े की खबर सामने आई थी, जिसमें युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए गांव की बिजली गुल कर देती थी। अब इस प्रेमी जोड़े को आखिरकार सबसे बड़ी खुशी मिल गई है। न सिर्फ दोनों के परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। बल्कि गांव वालों की मौजूदगी में दोनों की शादी भी करा दी गई है।
बिल्कुल फिल्मी है कहानी
बीती 14 जुलाई की रात युवती ने ट्रांसफार्मर से गांव की बिजली काट दिया। उसने प्रेमी को घर मिलने के लिए बुलाया था। प्रेमी जब रात को मिलने पहुंचा तो गांव के युवकों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवकों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसका युवती ने विरोध किया था।
पिटाई का बदला लेने पहुंचा वापस पहुंचा था गांव
इधर, पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद प्रेमी अपने साथियों के साथ बदला लेने के लिए दूसरे दिन युवती के गांव पहुंच गया और उसे पीटने वाले युवकों से मारपीट करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।
थाने में दोनों ने शादी की बात कबूल कर ली
सूचना पर मौके पर पुलिस पहंची और पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में युवती को भी थाने पर बुलाया गया। इसके बाद पुलिस के सामने प्रेमी-प्रेमिका ने शादी करने के लिए हामी भरी। जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति पर पुलिस ने बांड बनाकर उन्हें छोड़ दिया था।
ग्रामीणों ने खुशी-खुशी करवा दी शादीशादी
ग्रामीणों ने गुरुवार को दोनों परिवारों की सहमति से बैरिया के पटजिरवा देवी मंदिर परिसर में प्रेमी युगल की शादी करा दी। शादी में दोनों के स्वजन समेत गांव के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि दोनों बालिग है। शादी के लिए दोनों परिवारों ने सहमति दी थी।
यह भी पढ़े
गोपालगंज की खबरें : चोरी के 4 डीजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 01 विधि विरूद्ध बालक निरूद्ध
नंद लाल सिंह महाविद्यालय में वनस्पति विभाग द्वारा नेशनल वेबिनार का आयोजन
मांझी की खबरें – बरेजा उच्च विद्यालय में विकास शुल्क के नाम पर बच्चों से हो रहा है अवैध वसूली
आशा कार्यकर्ताओं का मांग जायज – विधायक मांझी
मंदिर के पुजारी ने आवारा कुतों से मोरनी की जान बचाई
36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया
भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से जुड़ी चुनौतियाँ क्या है?
भारत के 40 प्रतिशत ज़िलों में नर्सिंग कॉलेजों का अभाव क्यों है?
क्या गरीबी मिटाने के लिये उच्चतर विकास दर की आवश्यकता है?