रीगा चीनी मिल को पुनः चालू कराने एवं किसानों के बकाया भुगतान हेतु अनिश्चित काल आमरण अनशन दूसरे दिन जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव हुए शामिल।
- श्री नारद मीडिया, प्रतीक कुमार सिंह ,सीतामढ़ी/मोतीहारी, बिहार
रीगा चीनी मिल को पुनः चालू कराने एवं किसानों के बकाया भुगतान हेतु अनिश्चित काल आमरण अनशन दूसरे दिन जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पप्पू यादव जी भी आज इस महा धरने में सम्मिलित हुए साथ ही साथ उन्होंने पुणे चीनी मिल को सुचारु रुप से चालू करने की मांग अपने मांग को दोहराया एवं किसानों का और मजदूरों का जो बकाया राशि है उसकी अति शीघ्र भुगतान करने की भी मांग को रखा संध्या 5:00 बजे किसान एवं मजदूरों के द्वारा नींबू पानी पिला आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र कुशवाहा एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव का अनशन तत्काल प्रभाव से अनशन को स्थगित किया गया
जन अधिकार पार्टी के नेता अभिजीत सिंह ने आज रीगा चीनी में अनशन के दौरान जनता और मीडिया बंधु संबोधित करते हुए बिहार सरकार को चेतावनी भरे लहजे में ये सुिश्चित किया कि अगर रिगा चिनी मिल तथा मोतिहारी चिनी मिल को किसान हित में पुनः चालू नहीं करती है तो इस आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा । तथा आगामी दिनों में विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।
साथ ही श्री सिंह ने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द कोई नीति बनाकर चिनी मिल को पुनः चालू किया जाय एवं जो बकाया राशि चीनी मिल मालिक को किसानों को देना है और जो बैंक का लोन गलत तरीके से किसानों के नाम पर चीनी मिल के मालिक ने उठाया है, उन पैसों का सरकार फिलहाल कोई फंड की व्यवस्था करके उन किसान परिवारों को उनकी राशि को देने का काम करें और साथ ही साथ इस चीनी मिल को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक नीति निर्धारण करें और इसकी समय और सीमा दोनों ही निर्धारित करें ।