तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए वित्तमंत्री ने की 23,220 करोड़ पैकेज की घोषणा.

तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए वित्तमंत्री ने की 23,220 करोड़ पैकेज की घोषणा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कुल 6.29 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जिसके तहत स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. गौरतलब है कि देश कोविड महामारी के दूसरे चरण से बुरी तरह प्रभावित है और तीसरी लहर की आशंका भी विशेषज्ञों ने जता दी है.

सरकार ने आज के राहत पैकेज में 23,220 करोड़ रुपये की घोषणा की है जिसे आम लोगों के स्वास्थ्य, बच्चे और बाल चिकित्सा पर खर्च किया जायेगा. बच्चों के लिए पर्याप्त बेड और आईसीयू की व्यवस्था भी इसमें शामिल होगी. गौरतलब है कि तीसरी लहर के बारे में बार-बार यह कहा जा रहा है कि बच्चों पर अटैक करेगी, हालांकि विशेषज्ञ इस बात से सहमत नहीं हैं, बावजूद इसके सरकार को तैयारी करनी होगी ताकि बच्चों को बचाया जा सके.

चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेडिकल छात्रों व नर्सों को काम पर लगाया जायेगा ताकि कोरोना की तीसरी लहर के वक्त डॉक्टर और नर्सों की कमी ना हो. इस मद में जो राशि दी गयी है उसे इसी वित्तीय वर्ष में खर्च किया जायेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचा में सुधार के लिए 1.01 लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना समेत विभिन्न उपायों की घोषणा की है. ईसीएलजीएस 4.0 के तहत ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने को लेकर अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लिनिक, मेडिकल कॉलेज आदि को 2 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए 100 प्रतिशत गारंटी दी गयी है. इन ऋणों पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है.

कोविड महामारी से त्रस्त भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राहत पैकेज की घोषणा की गयी है, जिसके जरिये अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कोविड प्रभावित को राहत भी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि हम लगभग 8 आर्थिक राहत उपायों की घोषणा कर रहे हैं, जिनमें से चार बिल्कुल नये हैं और एक स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के लिए खास है.

निर्मला सीतारणम ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की, साथ ही कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना की भी घोषणा की गयी. कोरोना के बाद लोगों को राहत देने और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन साल के लिए क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा की है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्यटन क्षेत्र को मजबूती देने के लिए ट्रैवल एजेंसियों को 10 लाख रुपये तक का कर्ज और टूरिस्ट गाइड को एक लाख रुपये तक का ऋण देने की घोषणा की. टूरिस्ट को आमंत्रित करने के लिए सरकार ने 31 मार्च 2022 तक टूरिस्ट वीजा मुफ्त दिये जाने घोषणा की. वित्तमंत्री ने यह घोषणा भी की कि यात्रा प्रतिबंधों के समाप्त होने के बाद देश की यात्रा पर आने वाले पहले पांच लाख यात्रियों को वीजा फीस से छूट दिया जायेगा.

निर्मला सीतारमण ने आज यह घोषणा भी की कि आत्मनिर्भर भारत योजना को 2022 तक बढ़ा दिया गया है. इस योजना के तहत 1000 कर्मचारियों की क्षमता वाली कंपनियों में सरकार पीएफ का कंट्रिब्यूशन इम्प्लाई और इम्प्लॉयर दोनों का भरेगी लेकिन जहां 1000 से ज्यादा कर्मचारी होंगे वहां सिर्फ इम्प्लॉई का 12 प्रतिशत कंट्रिब्यूशन देगी.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को पिछले साल भी अन्न देने की घोषणा की गयी थी ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे. इस बार भी कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की कि मई से दीपावली तक गरीबों को अन्न मिलता रहेगा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!