नीतीश कुमार को लुभाने के लिए भाजपा कर रही भारत रत्न देने की बात- आरजेडी
गिरिराज सिंह ने RJD चीफ के लिए मांगा विश्व रत्न
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार बीजेपी के नेताओं द्वारा प्रदेश के मुख्मंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर RJD ने जोरदार पलटवार किया है. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने गिरिराज सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के नेता नीतीश कुमार को लुभाने के लिए भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं. सच्चाई से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. वही, उन्होंने आरिफ मोहम्मद खान को प्रदेश का नया राज्यपाल बनाए जाने पर सवाल उठाया है.
BJP की असली नजर नीतीश कुमार की कुर्सी पर है: RJD
मीडिया से बात करते हुए RJD प्रवक्ता ने कहा, “अब बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए भारत रत्न, नोबेल पुरस्कार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करेगी, लेकिन बीजेपी की असली नजर नीतीश कुमार की कुर्सी पर है. यह बात अब साफ तौर पर जुबान पर आ गई है. अब जेडीयू और नीतीश कुमार को यह सोचने की जरूरत है कि वे किस तरह से चुनाव लड़ेंगे. जो सरकार में हैं, वही मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सब कुछ दे दिया जाए. लेकिन, नीतीश कुमार को बीजेपी का चेहरा और उसके चरित्र को समझना होगा. आज तो सब कुछ अच्छा-ख़ासा दिखाया जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद कुर्सी से बेदखल कर दिया जाएंगे.
राज्यपाल के तबादले पर उठाया सवाल
केंद्र सरकार ने हाल ही में पांच राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. इनमें दो राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति के साथ तीन राज्यों में अन्य राज्यों के राज्यपाल का स्थानांतरण किया गया है. इसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाए जाने पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने सवाल उठाए हैं. तिवारी ने बिहार चुनाव से पहले राज्यपाल बदलने पर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इतने कम समय में राज्यपाल को बदलने से केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं. आखिरकार, किस उद्देश्य से और क्यों यह बदलाव किया गया है, यह सभी को स्पष्ट दिखाई दे रहा है और सबको इसका कारण समझ में आ रहा है.”
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए मांगा था भारत रत्न
बुधवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. इसे लेकर किसी को कन्फ्यूजन में नहीं रहना चाहिए.
गिरिराज सिंह ने RJD चीफ के लिए मांगा विश्व रत्न
मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने जैसे ही लालू यादव के लिए विश्व रत्न किया वैसे ही राजद के विधायक ने काफी तीखी प्रकिया दी. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि दस जन्म लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता लालू नहीं बन सकता है. बीजेपी ने उन्हें (गिरिराज सिंह) हिंदू मुसलमान के बीच विवाद करवाने के लिए रखा गया है. वे नफरत फैलाने वाला काम करते हैं क्योंकि बीजेपी में नफरत फैलाने वालों को पुरस्कार दिया जाता है.
10 जन्म लेकर भी कोई लालू नहीं बन सकता: भाई वीरेंद्र
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में गिरिराज सिंह को हिंदू मुसलमान के बीच विवाद करवाने के लिए रखा गया है. वे नफरत फैलाने वाला काम करते हैं क्योंकि बीजेपी में नफरत फैलाने वालों को पुरस्कार दिया जाता है. वे नफरत फैलाने वाले नेता हैं. बीजेपी का कोई नेता दस बार जन्म लेगें तो भी लालू यादव नहीं बन सकता. उनका इतिहास स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. लेकिन, जिन नेताओं की चर्चा की जा रही है उनका नाम काले अक्षरों में इतिहास में दर्ज होगा.
गिरिराज सिंह ने की थी लालू यादव को विश्व रत्न देने की मांग
बता दें कि मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को राजधानी पटना पहुंचे. यहां उन्होंने आरजेडी नेताओं द्वारा लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग को हास्यास्पद बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव को भारत रत्न नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का संयुक्त राष्ट्र रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि भारत रत्न से काम नहीं चलेगा. लालू प्रसाद यादव ने जिन्दगी भर ऐसा काम किया है कि उनको विश्व रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए.
उनके चारा घोटाला, रेल घोटाला, नौकरी के लिए जमीन घोटाला जैसे कार्यों के लिए भी तो कुछ होना चाहिए. मेरा आरजेडी के नेताओं से कहना है कि लालू यादव को यूएनओ से अवार्ड मिलेगा. क्योंकि भ्रष्टाचार की महिमा को विश्व भर में लालू जी ने पहुंचाया है. इनको देश का रत्न तो नहीं मिल सकता, इन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ का रत्न मिलना चाहिए.
- यह भी पढ़े………….
- मोबाइल टावर और सस्ते लोन के नाम पर लाखों की ठगी!
- सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय ने मनाया अपना 22 वां वार्षिकोत्सव
- सीवान में रिटायर्ड BCCL कर्मचारी को अपराधियों ने किया शूट, दीवार से टकराकर पैर में लगी गोली