आज लोगों को लगायी जाएगी कोवैक्सीन की दूसरी डोज
– कोवैक्सीन की पहली डोज लगा चुके लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर उठाएं लाभ
– जिला को उपलब्ध करायी गयी 1189 वाइल्स कोवैक्सीन
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया , (बिहार):
पूर्णिया जिले में बहुत समय से अनुपलब्ध कोवैक्सीन उपलब्ध हो गई है। गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों में 18 से 44 वर्ष के लोग इसकी दूसरी डोज लगा सकते हैं। इसके लिए सभी प्रखंडों को उपलब्धता के अनुसार वैक्सीन वितरित की जा चुकी है। गुरुवार को कोवैक्सीन टीका की दूसरी डोज टीकाकरण हेतु लोग ऑनलाइन पोर्टल http://cowin.gov.in पर पंजीकरण कर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
कोवैक्सीन की लगायी जाएगी केवल दूसरी डोज :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र दास ने बताया जिले में गुरुवार को लोगों के लिए उपलब्ध करायी गयी कोवैक्सीन केवल उन्हीं लोगों को लगायी जाएगी जो पूर्व में कोवैक्सीन की पहली डोज लगा चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा दी जा रही कोवैक्सीन कुछ समय से जिले को उपलब्ध नहीं करायी गयी थी जिसके कारण कोवैक्सीन की पहली डोज लगा चुके लोगों को दूसरी डोज नहीं लगायी जा रही थी। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के नियमित प्रयास के बाद जिले को कोवैक्सीन टीका उपलब्ध कराई गई है। जो गुरुवार को सभी टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध हो जाएगी और लोग कोवैक्सीन टीका की दूसरी डोज ले सकेंगे। टीका लेने के लिए लोगों को पूर्व से ही ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना जरूरी है।
जिला को उपलब्ध करायी गयी 11890 डोज कोवैक्सीन :
राज्य द्वारा जिले में कोवैक्सीन की 11890 डोज उपलब्ध करायी गयी है। उपलब्ध कोवैक्सीन विभिन्न प्रखंडों को जरूरत के अनुसार दी गयी है। इसमें अमौर 260, बैसा 190, बायसी 250, बनबनखी 410, बी.कोठी 350, भवानीपुर 400, डगरुआ 420, धमदाहा 390, जलालगढ़ 340, कसबा 380, के.नगर 380, पूर्णिया पूर्व ग्रामीण 700, पूर्णिया पूर्व शहरी 5850, रुपौली 260 व श्रीनगर 410 डोज वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी है। जिला वैक्सीन नियंत्रण कक्ष में 900 डोज वैक्सीन सुरक्षित रखी जाएंगी।
यह भी पढ़े
विकास की पोल खोलती नारायणपुर-गलिमापुर सड़क
ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल चालक घायल
कोरोना की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत,किस राज्य में सबसे ज्यादा चिकित्सकों की गई जान.