आज विश्व रक्तदाता दिवसः रक्तदान एकता का कार्य
– रक्त की उपलब्धता एक प्रभावी संसाधन
– आजाद युवा विचार मंच के कार्यकर्त्ता करते हैं रक्तदान
श्रीनारद मीडिया, सहरसा(बिहार):
विश्व रक्तदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जून को मनाया जाता है। इस बार विश्व रक्तदाता दिवस का थीम है- रक्तदान एकता का कार्य है। विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों में स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदाताओं के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना, राष्ट्रीय और स्थानीय अभियानों को मजबूत करके अपने स्वैच्छिक रक्त दाता कार्यक्रमों को मजबूत और विस्तारित करने में राष्ट्रीय रक्त आधान(ट्रान्सफ्यूजन) सेवाओं, रक्त दाता संगठनों और अन्य गैर सरकारी संगठनों का समर्थन कराना है। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर स्वैच्दिक, अवैतनिक रक्त दाताओं से रक्त संग्रह को बढ़ाने और रक्त तक पहुंच और इसकी आवश्यकता वाले लोगों के उपलब्ध होने पाये इसके प्रबंधन करने के लिए प्रर्याप्त संसाधन प्रदान करने आदि को बल प्रदान किया जाता है।
रक्त की उपलब्धता एक प्रभावी संसाधन-
सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया रक्त और रक्त उत्पाद गर्भावस्था और प्रसव से संबंधित पीडित महिलाओं के प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधन हैं। मलेरिया और कुपोषण के कारण भी गंभीर रक्ताल्पता से पीड़ित बच्चे, रक्त और अस्थि मज्जा विकार वाले रोगी, हीमोग्लोबिन के विरासत में मिले विकार और प्रतिरक्षा की कमी की स्थिति, , आपात स्थिति, आपदाओं और दुर्घटनाओं के शिकार, साथ ही उन्नत चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं से गुजर रहे रोगियों के रक्त की उपलब्धता एक प्रभावी संसाधन के तौर पर जाना जाता है। इस बढ़ती रक्त की मांग को पूरा करने के लिए स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्त दाताओं की आवश्यकता है, जो नियमित रूप से रक्तदान करते हैं। एक प्रभावी रक्तदाता कार्यक्रम, जिसमें जनसंख्या की व्यापक और सक्रिय भागीदारी होती है। शांति के समय के साथ-साथ आपात स्थिति या आपदाओं के दौरान रक्त ट्रान्सफ्यूजन की आवश्यकता को पूरा करना काफी महत्वपूर्ण है।
आजाद युवा विचार मंच के कार्यकर्त्ता करते हैं रक्तदान-
आजाद युवा विचार मंच से शैलेश जी ने बताया, हमारी संस्था द्वारा खून की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान हमेशा किया जाता रहा है। इसके लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर रहती है। रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है। रक्तदान कर हमारी संस्था के युवाओं द्वारा कई गंभीर मरीजों को जीवन दान किया जा चुका है। मानव कल्याण की सेवा में हमारी संस्था सदैव तत्पर रहती है।
यह भी पढ़े
नवादा पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ सात अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई
पटना एम्स के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक महिला मरीज की जान पर आफत बन आई
नियमित तौर योगासन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.