आज का सामान्य ज्ञान🎊 क्या होता है “बीटिंग द रिट्रीट”🚨
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस आयोजनों का आधिकारिक रूप से समापन घोषित करता है। सभी महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को 26 जनवरी से 29 जनवरी के बीच रोशनी से सुंदरता पूर्वक सजाया जाता है। हर वर्ष 29 जनवरी की शाम को अर्थात् गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन बीटिंग द रिट्रीट आयोजन किया जाता है।
यह आयोजन तीन सेनाओं के एक साथ मिलकर सामूहिक बैंड वादन से आरंभ होता है जो लोकप्रिय मार्चिंग धुनें बजाते हैं। ड्रमर भी एकल प्रदर्शन (जिसे ड्रमर्स कॉल कहते हैं) करते हैं। ड्रमर्स द्वारा एबाइडिड विद मी (यह महात्मा गाँधी की प्रिय धुनों में से एक कहीं जाती है) बजाई जाती है और ट्युबुलर घंटियों द्वारा चाइम्स बजाई जाती हैं, जो काफ़ी दूरी पर रखी होती हैं और इससे एक मनमोहक दृश्य बनता है।
इसके बाद रिट्रीट का बिगुल वादन होता है, जब बैंड मास्टर राष्ट्रपति के समीप जाते हैं और बैंड वापिस ले जाने की अनुमति मांगते हैं। तब सूचित किया जाता है कि समापन समारोह पूरा हो गया है। बैंड मार्च वापस जाते समय लोकप्रिय धुन सारे जहाँ से अच्छा बजाते हैं। ठीक शाम 6 बजे बगलर्स रिट्रीट की धुन बजाते हैं और राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया जाता हैं तथा राष्ट्रगान गाया जाता है और इस प्रकार गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन होता हैं।
यह भी पढ़े
पुलिस का नेटवर्क जाम कर साइबर क्राइम की प्लानिंग, गिरफ्तार
तेजस्वी यादव ने खोली अंदर की बात, बताया कि आखिर क्यों टूट गया महागठबंधन
शिक्षा विभाग ने बदला अपना फैसला, पूरक परीक्षाफल का रिजल्ट जारी करने पर हुआ सहमत, पहले किया था इनकार
हथियार दिखाकर जान से मारने की दे रहा था धमकी, गया पुलिस ने देसी कट्टे के साथ दबोचा
जनवरी में कीजिए सर्दी की विदाई, समेटिये रजाई और शुरू कीजिए होली की तैयारी.