आज का सामान्य ज्ञान🎊 🎛️Inquiry और Enquiry में क्या अंतर है? कई लोग समझ बैठते हैं एक, लेकिन बिलकुल अलग है मतलब

आज का सामान्य ज्ञान🎊 🎛️Inquiry और Enquiry में क्या अंतर है? कई लोग समझ बैठते हैं एक, लेकिन बिलकुल अलग है मतलब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

भारत के लोगों को पता नहीं अंग्रेजी से कैसा आकर्षण है? अगर आप कहीं किसी पद के लिए आवेदन करो, तो ज्यादातर जगहों पर आपसे अंग्रेजी भाषा में पकड़ के बारे में पूछा जाएगा. जिन लोगों को अंग्रेजी बोलना आता है, उन्हें ही वरीयता दी जाती है. ऐसा नहीं है कि हिंदी भाषा आसान है. विदेशियों को भारत की हिंदी मुश्किल लगती है तो भारतियों को अंग्रेजी. इंग्लिश भाषा में में ऐसे कुछ शब्द हैं, जो लोगों को काफी उलझा के रख देते हैं. इसी उलझन में शामिल Inquiry और Enquiry के बीच का अन्तर आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

आपने कई बार Inquiry और Enquiry शब्द को सुना और पढ़ा होगा. ज्यादातर लोगों को लगता है कि इन दोनों का एक ही मतलब होता है. कई लोग कई बार इनके प्रयोग में गलतियां भी कर देते हैं. भले ही सुनने में इनका उच्चारण एक जैसा है लेकिन आपको बता दें कि इस्तेमाल करते हुए इनका प्रयोग काफी अलग होता है. आज हम आपको इसी बारिक अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं.

📌अलग है मतलब👉🏻
सबसे पहले हम आपको Inquiry का मतलब बताते हैं. जब कोई घटना घटती है या फिर किसी अधिकारी या किसी भी शख्स पर किसी अपराध का इल्जाम लगता है, तब उसके ऊपर लगे आरोपों की जांच की जाती है. इस जांच को Inquiry कहा जाता है. यानी किसी पर कोई इल्जाम लगा है और उसकी जांच की गई यानी उसके ऊपर Inquiry की गई. ये लगाए गए आरोपों को साबित करने या उसे गलत साबित करने के लिए किया जाता है.

📌तो किसे कहे हैं Enquiry?👉🏻
अब आते हैं दूसरे शब्द Enquiry के ऊपर. इसका मतलब पहले वाले से बिलकुल अलग होता है. जब किसी इंसान को किसी मामले के बारे में जानकारी लेनी होती है, तब वो उस विषय के बारे में Enquiry करता है. यानी किसी चीज की जानकारी लेना Enquiry कहलाता है. जैसे अगर आपको किसी ट्रेन के आने जाने का समय जानना है तो आप उसके बारे में Enquiry करेंगे.

यह भी पढ़े

25 हजार का इनामी छोटू यादव गिरफ्तार, जिले के टॉप-10 अपराधि‍यों की सूची में था शामिल

बक्सर पुलिस ने मोस्ट वांटेड जीतू यादव को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों में था शामिल

बेगूसराय में तीन लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, दो दिन पहले ही पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा

ऊखीमठ पहुँची शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा

मशरक की खबरें :  डीडीसी ने बीएलओ के साथ किया बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!