आज का सामान्य ज्ञान🎊 ‘प्रख्यात’ और ‘विख्यात’ में क्या है अंतर? 

आज का सामान्य ज्ञान🎊 ‘प्रख्यात’ और ‘विख्यात’ में क्या है अंतर?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

भाषाओं में कई ऐसे शब्द होते हैं जो एक जैसे दिखने में होते हैं, पर उनके अर्थ एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. अक्सर लोग ऐसे शब्दों को एक दूसरे की जगह इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से लोगों को उन शब्दों के बीच का अंतर ही नहीं पता होगा. ऐसी ही दो शब्द प्रचलित हैं. एक को कहते हैं प्रख्यात, दूसरे को विख्यात (Prakhyat and Vikhyat Difference). जिन लोगों का परिचय इस शब्द से है, वो ये तो जानते होंगे कि दोनों का अर्थ एक ही है, पर जो हिन्दी के महारथी हैं, वही जानते होंगे कि दोनों एक दूसरे से कितने अलग हैं.

“प्रख्यात मतलब पॉपुलर (प्रसिद्धि) वर्तमान में, (इसमें वर्तमान होना आवश्यक है). विख्यात मतलब इतिहास में लिखा हुआ या इतिहास का प्रसिद्ध सर्वनाम (जो वर्तमान में भी हो सकता है, लेकिन इसमें इतिहास होना जरूरी है).जैसे:- काशी साहित्य और संस्कृति के लिए इतिहास में विख्यात था. काशी साहित्य और संस्कृति के लिए विख्यात है. (इसमें एक लंबा इतिहास अपने आप ही महसूस हो रहा है.) काशी साहित्य और संस्कृति के लिए प्रख्यात है (इसमें वर्तमान ही महसूस हो रहा है, या कुछ पहले का इतिहास का, एक लम्बा इतिहास का अनुभव नहीं हो रहा है.) मतलब विख्यात ज्यादा प्रासंगिक शब्द है इतिहास के लिये, बजाये प्रख्यात के.”

📌ये है अर्थ👉🏻
शब्दकोश वेबसाइट के अनुसार प्रख्यात और विख्यात दोनों का ही अर्थ है- “एक प्रसिद्ध या उल्लेखनीय व्यक्ति.” पर इनमें फर्क होता है. प्रख्यात उनके बारे में कहा जाता है जो विख्यात से अधिक जाने जाते हैं. उदाहरण- “मैं प्रख्यात कलाकारों की नकल करने के लिए विख्यात था.”

यह भी पढ़े

भारत में GST से संबंधित वर्तमान प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?

सिसवन की खबरें  : जीपीडीपी योजना को लेकर ग्राम सभा आयोजित

सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुआयामी गरीबी उन्मूलन का क्या महत्त्व है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!