आज का सामान्य ज्ञान🎊 दूल्हे के स्वागत की अनोखी रीत ‘पोंखना
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अपने देश के विभिन्न राज्यों में शादियों के दौरान कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं। गुजरात और राजस्थान में शादी के समय पोखना (नाक खींचना) की मजेदार रस्म निभाई जाती है। बरात के दरवाजे पर आने और मंडप में प्रवेश करने से पहले दुल्हन की मां दूल्हे का स्वागत कर प्यार से उसकी नाक को खींचती है।
📌हंसी-खुशी के पल👉🏻
मौज-मस्ती से भरी इस रस्म में शादी की गंभीरता को आसानी से समझाने की कोशिश की जाती है। इसके द्वारा दूल्हे को यह समझाया जाता है कि अब वह परिवार का हिस्सा बन गया है और अगर उसने बेटी को तकलीफ ‘पहुंचाई, तो उसे बड़ों की डांट और गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।
📌पुरानी परंपरा👉🏻
कुछ समुदायों में पोखना की रस्म के दौरान दूल्हे को शगुन के तौर पर कुछ पैसे या नाक की नथनी देने की परंपरा भी है। मान्यता के अनुसार नथनी बाद में दुल्हन को ही दे दी जाती है। दूल्हे की नाक खींचने की इस परंपरा को समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है।
यह भी पढ़े
बुलडोजर से दबंगों ने ध्वस्त की आधा दर्जन दुकानें, विरोध में महाराजगंज बाजार बंद रहा
बैंक से घर जा रही थी महिला, बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी लूट, ऐसे हुआ खुलासा
शिवदीप लांडे के आते ही बदली इस इलाके की पुलिसिंग, 3 दिन में 2 एनकाउंटर, खौफ में गुंडे
एक्शन में सहरसा पुलिस: TOP-5 अपराधियों की लिस्ट में शामिल 50 हजार का इनामी और 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार
देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को दी गयी श्रद्धांजलि
थाना में मुहब्बत को मिला मुकाम, प्रेमी ने थामा प्रेमिका का हाथ