आज का सामान्य ज्ञान🎊 कुछ लोगों को 10 नंबरी क्यों कहते हैं, 10 नंबर का क्राइम से क्या है कनेक्शन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
420 तो हम सब जानते हैं। किसी भी व्यक्ति को 420 इसलिए कहा जाता है क्योंकि उसका व्यवहार ठगी और धोखाधड़ी वाला होता है। आईपीसी में इसके लिए धारा 420 का प्रावधान है। बोलचाल की भाषा में ‘वह तो 420 है’ कहकर समझदार लोगों को सावधान रहने का संकेत दिया जाता है, लेकिन प्रश्न यह है कि कुछ लोगों को 10 नंबरी क्यों कहा जाता है। क्या इसके पीछे भी कोई संकेत है। आइए समझते हैं:-
🔮दरअसल, पुलिस थानों में अपराध और अपराधियों के संदर्भ में कई प्रकार के रजिस्टर मेंटेन किए जाते हैं। पुलिस कर्मचारी भी अपनी तमाम गतिविधियों की जानकारी एक रजिस्टर में लिखते हैं जिसका नाम ‘रोजनामचा’ है।
🔮इसी प्रकार एक रजिस्टर होता है जिसे रजिस्टर नंबर 10 कहा जाता है। इस रजिस्टर में उन लोगों के नाम होते हैं जिन्हें पुलिस सर्विलांस पर लिया जाता है। यानी पुलिस, जिन लोगों की निगरानी करती रहती है। जिनके पीछे मुखबिर लगाए जाते हैं। समाज में शांति के लिए जिन की जासूसी जरूरी होती है। ऐसे लोगों के नाम 10 नंबर रजिस्टर में लिखे होते हैं। इसीलिए संकेत स्वरूप कहा जाता है कि वह तो ‘दस नंबरी है’। यानी उस से सावधान रहें, वह पुलिस के सर्विलांस पर हैं। मनोज कुमार की सुपर हिट फिल्म “दस नम्बरी” के बाद तो यह नाम घर घर पहुंच गया था।
यह भी पढ़े
गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब से भरा कंटेनर को पुलिस ने किया जप्त
बिहार के इस IAS की गजब की पहचान, ‘खटिया वाले डीएम’ के रूप में हो गए फेमस, जानें क्यों
शंभू बॉर्डर पर तनाव, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, 100 से अधिक किसान घायल
भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
हथियार लहरा रहा एक आरोपी गिरफ्तार
बिहार में अपराधी बेलगाम, जमुई में दो बच्चों के सामने मां के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी मौके से फरार
भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार