आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
ऐसा माना जाता है कि काटने वाला कार्य केवल मादा मच्छर ही करती है, नर मच्छर नहीं। अब जब हमें मादा मच्छर काटती है तो हमें बहुत खुजली होती है और कभी-कभी वह खुजली इतनी अधिक होती है कि हम खुजाकर काटी हुई जगह पर धाव बना लेते है। आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों, अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों।
दरअसल जब हमें मादा मच्छर काटती है तो काटी हुई जगह पर बहुत जल्दी खून का थक्का ना जमें इसके लिए वह विशेष प्रकार का थक्कारोधी रसायन हमारे शरीर मेें छोडती है जिससे हमारे शरीर मेें कुछ देर के लिए खून का थक्का नहीं जमता है और वह असानी से हमारा खून चूस लेती है। इस रसायन के हमारे शरीर में प्रवेश करने से हमें खुजली का अहसास होता है और यही कारण है कि मच्छर के काटने पर हमें खुजली होती है।
यह भी पढ़े
आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”
पटना रेल पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत 175 गुम मोबाइल को उनके धारकों को किया वापस, चेहरों पर लौटा खुशी
गिरिडीह में एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार