कल श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर आनंद बाग बखरी में नहीं लगेगा मेला
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बखरी पंचायत अंतर्गत आनंद बाग बखरी में सावन की पूर्णिमा को लगने वाले मेले पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में सिसवन अंचला अधिकारी सतीश कुमार द्वारा जानकारी दी गई।
सतीश कुमार ने बताया कि आनंद बाग मठ के अगल-बगल कुछ लोगों द्वारा मेले को देखते हुए टेंट लगाने का काम किया जा रहा था।जिसे तत्काल प्रभाव से प्रशासन द्वारा लगाए गए टेंट को हटा दिया गया है।
तथा मठ के मठाधीश से मिलकर मेला नही लगाने की अपील की गई है। वहीं प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर माइक के माध्यम से लोगों को मेला न लगने की सूचना दी की जा रही है।
अंचला अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए इस तरह के कदम उठाए गए हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह सिसवन थाना अध्यक्ष कुमार वैभव मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
*इस साल रक्षाबंधन पर नहीं लग रहा है भद्रा, पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी*
*वाराणसी में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई, मकबरे पर दी गयी श्रद्धांजलि*