हायर एजुकेशन के लिए लोन लिया था, नहीं मिली नौकरी,7 हजार स्टूडेंट डिफाल्टर

हायर एजुकेशन के लिए लोन लिया था, नहीं मिली नौकरी,7 हजार स्टूडेंट डिफाल्टर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

अशिक्षित बेरोजगारों की तुलना में पढ़े-लिखे बेरोजगार अधिक हैं मध्य प्रदेश में वर्ष 2024 में 52,017 अशिक्षित बेरोजगार दर्ज थे इनकी तुलना में 25,30,742 शिक्षित बेरोजगार एमपी में दर्ज हुए

मध्‍य प्रदेश भोपाल। उच्च शिक्षा के लिए बैंकों से शिक्षा ऋण लेने वाले प्रदेश के सात हजार विद्यार्थी ऐसे हैं, जो इसे चुका नहीं पाने के कारण डिफाल्टर घोषित कर दिए गए। बैंक अधिकारियों के अनुसार इसका मुख्य कारण रोजगार नहीं मिलना है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 के बीच पांच वर्षों में प्रदेश में 73,504 विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा के लिए बैंकों से ऋण लिया। इस अवधि में 7,294 विद्यार्थी ऐसे भी मिले, जो बैंकों का ब्याज, ऋण चुकाने में डिफाल्टर रहे।

:इतने युवाओं को मिला रोजगार
इन पांच वर्षों में 395 विद्यार्थी ऐसे भी रहे, जिन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक का शिक्षा ऋण लिया। प्रदेश में बेरोजगारों की स्थिति देखें तो पिछले वर्ष के विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने बताया था कि रोजगार पोर्टल पर 20 नवंबर, 2024 तक प्रदेश में कुल 26,17, 945 बेरोजगार पंजीकृत थे और बीते एक साल में 58,351 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला।

स्थिति बेहद चिंताजनक
आंकड़े बता रहे हैं कि बेरोजगारों की तुलना में रोजगार सृजन की स्थिति बेहद चिंताजनक है। वर्ष 2023-24 में एक प्रकरण ऐसा आया, जिसमें ऋण लेने वाले एक विद्यार्थी अमित खातरकर की पढ़ाई के दौरान मृत्यु होने पर राज्य शासन द्वारा नौ लाख 82 हजार 567 रुपये अनुदान देकर उसका ऋण खाता बंद कराया गया।

डिफाल्टर होने के बाद भी आगामी ऋण के लिए होती है पात्रता
डिफाल्टर होने का मतलब यह नहीं कि विद्यार्थी भविष्य में बैंक से ऋण की पात्रता खो देता है। पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि छात्र ऋण नहीं चुका पाता है तो एक निश्चित समय अवधि के बाद उसे डिफाल्टर किया जाता है, लेकिन यदि छात्र एक या दो साल बाद नौकरी लगने पर बैंक में सैटलमेंट करना चाहता है, तो उसका नाम डिफाल्टर की सूची से हटा दिया जाता है।
वह भविष्य में ऋण लेने के लिए पात्र भी रहता है। इसके लिए विद्यार्थी का सिबिल स्कोर देखा जाता है। विद्यार्थी के भविष्य को ध्यान में रखकर कई बार बैंक द्वारा उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत रियायतें भी दी जाती हैं।

अशिक्षित बेरोजगारों की तुलना में पढ़े-लिखे बेरोजगार अधिक
चौंकाने वाली यह भी है कि मध्य प्रदेश में अशिक्षित बेरोजगारों की तुलना में पढ़े-लिखे बेरोजगार अधिक हैं। वर्ष 2024 में 52,017 अशिक्षित बेरोजगार दर्ज थे, तो इनकी तुलना में 25,30,742 शिक्षित बेरोजगार का दंश झेल रहे हैं।

यह भी पढ़े

अमेरिका के राष्‍ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर

बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज

विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज

दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश

सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?

डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..

20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म  

कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में क्‍या लिखा था ? पढ़े

 सिधवलिया की खबरें : टोंका फंसा बिजली जला रहे सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!