पिस्टल निकाली और कहा बैग दे दो नहीं तो मार देंगे गोली…भागलपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट

पिस्टल निकाली और कहा बैग दे दो नहीं तो मार देंगे गोली…भागलपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने हथियार के दम पर एक चावल व्यापारी को लूट लिया. घटना ललमटिया थाना इलाके के पीपरपाती-नाथनगर मेन रोड की है. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर आए 3 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर प्राची चावल थोक विक्रेता गौतम कुमार की दुकान से 5 लाख रुपये लूट लिये. बैग दे दो नहीं तो मार देंगे गोलीः पीड़ित व्यापारी के मुताबिक दोपहर के करीब 12 बजे बाइक पर सवार तीन बदमाश हथियार से लेकर लैस होकर दुकान पर पहुंचे, बैग में पांच लाख रुपए रखे हुए थे.

बदमाशों ने पहले हाल-चाल पूछा.उसके बाद तीनों ने पिस्तौल निकाली और कहा बैग दे दो नहीं तो गोली मार देंगे.CCTV कैमरे में कैद हुई वारदातः व्यापारी से 5 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गये और जाते-जाते व्यापारी गौतम कुमार को जान से मारने की धमकी भी दे गये. लूट की वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी. इस वारदात के व्यापारियों में दहशत है.

मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारीः दिनदहाड़े 5 लाख की लूट से हड़कंप मच गया. घटना की खबर मिलते ही भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस उपाधीक्षक और ललमटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची . पुलिस ने घटना के बारे में पीड़ित से जानकारी ली.

SIT का गठनः पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की छानबीन भी की.लूट के खुलासे और अपराधियों की धरपकड़ के लिए नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में SIT बनाई गयी है. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”चावल दुकानदार से अज्ञात तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. के. रामदास, सिटी एसपी, भागलपुर

यह भी पढ़े

चोरी-छिनतई की मोबाइल दुकान में बेचता था:पूर्णिया में 2 दुकानदार गिरफ्तार, 7 फोन बरामद

हिंदू धर्म में नवरात्र को एक बहुत ही पवित्र अवधि माना गया है

शारदीय नवरात्रि में किस दिन मां का है पंसदीदा भोग, लगाएं भोग होगी मनोकामना पूरी

नवरात्रि कितने  प्रकार  के होते हैं एवं क्‍या है उनका  महत्‍व, पढ़ें खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!