नालंदा में टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार:SC/ST एक्ट और हत्या का था आरोपी, डेढ़ साल से चल रहा था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नूरसराय थाना पुलिस ने टॉप-10 सूची में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरोगा महतो को सोमवार की रात को नूरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम अजयपुर से गिरफ्तार किया गया।,सदर DSP-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी दरोगा महतो जो कुंडी गांव, थाना नूरसराय का निवासी है, पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था।
उसे थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना कांड संख्या 301/23 के तहत धारा 341, 323, 307, 504, 506, 34 भादवि एवं परिवर्तित धारा 302/34 भादवि के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r)(s)/3(2)(va) के तहत मामला दर्ज है।नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में अपर थानाध्यक्ष राजेश ठाकुर, सिपाही राकेश कुमार और चौकीदार अनिल पासवान शामिल थे।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से कानून की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े
महिला नक्सली पांचू कोड़ा लखीसराय में गिरफ्तार
20 लाख की रंगदारी मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार
देसी कट्टा-कारतूस के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:वैशाली में पुलिस को देखते ही दो अपराधी फरार
एक लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने 4 घंटे में किया खुलासा
कार्तिक पूर्णिमा एवं विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 का सफल आयोजन हेतु कई तैयारियां