सीतामढ़ी में Top-10 बदमाश गिरफ्तार, डॉक्टर को गोली मार लूटी थी रिवॉल्वर, गृह विभाग ने रखा था 2 लाख का इनाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिला पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। पुलिस ने टॉप- 10 में शुमार अपराधी इसराइल को गिरफ्तार कर लिया है। वह लंबे वक्त से पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे इस अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती थी। वैसे पुलिस इसके पीछे पड़ी हुई और अंतत: वह हत्थे चढ़ ही गया। उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी सदर रामकृष्णा ने की है। गुप्त सूचना पर पकड़ा गया इसराइल बताया गया है कि परिहार थानाध्यक्ष अमिता सिंह 22 जनवरी की देर शाम पुलिस बल के साथ भ्रमण कर रही थी।
तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जिला के टॉप टेन अपराधी इसराइल बेला के सिरसिया होते हुए परिहार बाजार की ओर जाने वाला है। उन्होंने तुरंत थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को परिहार की ओर आने का निर्देश दिया। जब्दी गांव के समीप एक बाइक सवार पुलिस को देख गाड़ी मोड़कर पीछे की ओर फरार होने का प्रयास किया। हालांकि वह विफल रहा और बाइक समेत गिर पड़ा। इससे उसके सर में चोट लग गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान उसकी पहचान इसराइल के रूप में हुई। वह पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव का रहने वाला है। लोडेड रिवॉल्वर और गोली बरामद
पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक लोडेड रिवॉल्वर बरामद हुई। उसमें से दो जिंदा गोली मिली। एक मोबाइल और बाइक भी जब्त की गई है। रिवॉल्वर के बारे में उसने पुलिस को बताया कि यह मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर बेलहिया गांव के उमेश प्रसाद का पुत्र आयुष कुमार ने दी थी। यह रिवॉल्वर सीतामढ़ी के डॉ शिवशंकर महतो को गोली मारकर लूटी गई थी। बाइक के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया
और न ही कोई वैध कागजात दिखा सका। लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में नामजद
सदर डीएसपी ने बताया कि उक्त अपराधी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है। बताया कि बेला थाना में तीन, सीतामढ़ी थाना में तीन, बाजपट्टी थाना में दो और परिहार थाना में एक मामला दर्ज है। बताया कि इस अपराधी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी में डीआईयू प्रभारी विजय कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक बसंत राज समेत अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
आसनसोल रेल नेपाल को हारकर पहुंचा सेमीफाइनल में
भारत रत्न से कमंडल के साथ मंडल का डबल डोज,कैसे?
बिहार के 43 फरार नक्सलियों और अपराधियों पर इनाम घोषित, 3 लाख तक की इनामी राशि देगा पुलिस मुख्यालय