औरंगाबाद व अरवल ज़िले के टॉप 10 इनामी बदमाश बेंगलूरू से हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मगध औरंगाबाद और अरवल ज़िले के टॉप 10 इनामी एक बदमाश को बेंगलूरू से ओबरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित थाना क्षेत्र के भरूब गांव निवासी गुप्तेश्वर पासवान उर्फ बुढ़ा पासवान है। इसके विरुद्ध लूट और आर्म्स सहित अन्य मामले दर्ज हैं, जो पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था जिस पर 25 हज़ार रूपये इनाम का घोषणा की गई थी।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, ज़िला आसूचना इकाई प्रभारी राम इकबाल यादव सहित अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा की गई।
प्रेस-वार्ता कर जानकारी देते हुऐ दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि तकनिकी श्रोतों से आसूचना प्राप्त हुआ कि औरंगाबाद एवं अरवल जिला के कुख्यात अपराधी गुप्तेश्वर पासवान उर्फ बुढ़ा पासवान बेंगलूरू में छुप कर रहा है जिसके अलोक में सुनियोजित तरीके से छापेमारी की गई। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
इस पर राज्य सरकार द्वारा इनाम की घोषणा की गई थी। अपराधिक इतिहास : उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध लूट और आर्म्स सहित अन्य मामलों में औरंगाबाद ज़िले के ओबरा और दाउदनगर थाना तथा अरवल ज़िले के मेहंदिया थाना में कुल आठ मामले दर्ज हैं, जिसमें यह लंबे समय से फरार चल रहा था, इसी क्रम आज पकड़ा गया। आवश्यक पूछ-ताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढे़
नालंदा: गुनाहों की लंबी फेहरिस्त वाला जैलेंदर उर्फ रोहित पटना से गिरफ्तार
भारतीय समाज सेवा संघ की बैठक सम्पन्न
कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया हिंदी पत्रकार एसोसिएशन यूपी के प्रदेश अध्यक्ष बने
बिहार में अब जमाबंदी के लिए करना होगा ये काम,क्यों?
भगवानपुर हाट की खबरें : सतर लीटर देशी शराब बरामद