टॉप 10 कुख्यात अपराधी गुलशन पटेल गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. STF के द्वारा कुख्यात और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. हाल में पुलिस मुख्यालय ने कई बड़े नक्सलियों और अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है. इसी कड़ी में पटना जिले में आतंक का पर्याय बना कुख्यात अपराधी गुलशन पटेल को एसटीएफ ने छापेमारी कर हाथीदह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
अब तक कई कुख्यात गिरफ्तारः बताते हैं कि एसटीएफ के द्वारा लगातार कुख्यात नक्सलियों और वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 2 लाख का इनामी अपराधी मोहम्मद चांद को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. 3 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी दिलीप कुमार सिंह को पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.
25000 का ईनामी कुख्यात अपराधी राहुल कुमार को औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.बिहार एसटीएफ की कार्रवाईः एक बार फिर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी पटना के कदमकुआं का रहने वाला टॉप टेन कुख्यात वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. हाथीदह थाना क्षेत्र के रामटोला से गुलशन पटेल की गिरफ्तारी की गई. इसके ऊपर पटना के कदम कुआं थाने में हत्या, चोरी और रंगदारी सहित कई मामले दर्ज हैं.
दियारा और जंगली इलाकों पुलिस पोस्ट बनेः बिहार में कई जिलों में दियारा और जंगली इलाकों में एसटीएफ और बिहार पुलिस को मिलाकर पुलिस पोस्ट बनाए गए हैं. एसटीएफ के द्वारा लगातार वांछित और कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से अपराधियों और नक्सलियों में डर का माहौल है.
यह भी पढ़े
क्या राज्यसभा में विशिष्ट लोगों का मनोनयन सदन के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना है?
नेता आनंद मोहन का पासपोर्ट जब्त व पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाने का आदेश- सुप्रीम कोर्ट
हम भी खेला कर सकते हैं- नीतीश कुमार
एक देश एक चुनाव का मुद्दा बहस और चर्चा का विषय है,कैसे?
एक देश एक चुनाव का मुद्दा बहस और चर्चा का विषय है,कैसे?