नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त उसके फीचर्स के साथ-साथ डिजाइन भी महत्व रखता है। इन दिनों बजट सेगमेंट में ढेरों दमदार विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में बेस्ट स्मार्टफोन चुनना आसान नहीं रह गया। अगर आप नए फोन के लिए 15,000 रुपये से कम खर्च करना चाहते हैं तो Realme, Oppo, Motorola, Samsung और Xiaomi के डिवाइसेज में से चुन सकते हैं। हम टॉप-5 बजट फोन्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिनमें से अपने लिस्ट बेस्ट फोन का चुनाव कर पाना आपके लिए आसान होगा।
OPPO A54 5G (शुरुआती कीमत: 14,990 रुपये)
बजट सेगमेंट के सबसे दमदार स्मार्टफोन्स में Oppo A54 भी शामिल है, जिसमें 6.51 इंच का पंच-होल वाला डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में दमदार बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 13MP मेन कैमरा वाला सेटअप मिलता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे क्रिस्टल ब्लैक, स्टारी ब्लू और मूनलाइट ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
बेस्ट बैटरी वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स, सभी की कीमत है 15,000 रुपये से कम
Redmi 12C (शुरुआती कीमत: 13,999 रुपये)
शाओमी के इस बजट फोन में दमदार परफॉर्मेंस और लैग-फ्री अनुभव के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ आने वाले Redmi 12C में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है।
Moto g13 (शुरुआती कीमत: 13,999 रुपये)
मोटोरोला स्मार्टफोन 6.5 इंच साइज वाला HD+ LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। यह डिवाइस MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप के अलावा सामने 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह डिवाइस भी बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी ऑफर करता है। ग्राहक इसे मैट चारकोल और लेवेंडर ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।
6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Xiaomi फोन पर छूट, नई कीमत 10,000 रुपये
Samsung Galaxy M13 (शुरुआती कीमत: 11,699 रुपये)
लिस्ट में शामिल सैमसंग M-सीरीज का यह स्मार्टफोन बड़ी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ Exynos 850 प्रोसेसर ऑफर करता है। फोन में बड़े डिस्प्ले के अलावा रियर पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन अक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है और इसमें 6GB रैम के साथ 128GB तक स्टोरेज मिल सकता है।
Realme narzo N55 (शुरुआती कीमत: 10,999 रुपये)
रियलमी की नार्जो सीरीज के इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। Narzo N55 में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और रियर पैनल पर 64MP कैमरा मिलता है। इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह बेहद स्टाइलिश डिजाइन के साथ प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। डिवाइस में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है।