यूपी की प्रमुख खबरें *  सीएम योगी से सतपाल महाराज ने ने किया मुलाकात

यूपी की प्रमुख खबरें *  सीएम योगी से सतपाल महाराज ने ने किया मुलाकात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने शिष्टाचार भेंट कर कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से वार्ता की।

बाराबंकी l जनपद बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने 10 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया l
रत्नेश कुमार पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी जनसूचना सेल पुलिस कार्यालय बाराबंकी ।
उमेश बहादुर सिंह अपराध शाखा से प्रभारी आईजीआरएस शाखा l धर्मराज उपाध्याय पुलिस लाइन से अपराध शाखा l
मुस्तकीम अहमद अपराध शाखा से अतिरिक्त निरीक्षक थाना सतरिख l

श्रीमती माया यादव थाना मसौली से प्रभारी वन स्टॉप सेंटर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चिकित्सालय l
श्रीमती चंद्रा यादव कोतवाली नगर से वन स्टॉप सेंटर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चिकित्सालय l अशोक कुमार वर्मा अपराध शाखा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सफदरगंज ।

विजय बहादुर सिंह थाना असंद्रा से कोतवाली नगर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए यथावत थाना असंद्रा में नियुक्त l मुन्ना कुमार चुनाव सेल थाना मसौली से प्रभारी चौकी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला नियुक्त किया गया l

 

➡️लखनऊ- यूपी में कई जिलों के बीएसए का तबादला,श्रवण कुमार गुप्ता महराजगंज के नए BSA बने,वीके शर्मा सहायक उप शिक्षा निदेशक SCERT लखनऊ,वीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़,मनीराम सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़,अतुल कुमार तिवारी वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान गोंडा,आशीष कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी,अमरीश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद बने,प्रकाश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र बने,कल्पना जायसवाल वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान औरैया,कल्पना सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बरेली,सचिन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बागपत,लालजी यादव वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर,संतोष कुमार उपाध्याय बीएसए मऊ बनाए गए,आकांक्षा रावत बीएसए बागपत बनाई गईं,अमित कुमार सिंह बीएसए संतकबीरनगर बनाए गए,आलोक सिंह बीएसए हमीरपुर बनाए गए,मोनिका बीएसए अमरोहा, दिनेश कुमार BSA एटा बनाए गए,जितेंद्र कुमार गौड़ बीएसए आगरा बनाए गए,विनीता बीएसए सहारनपुर, रामपाल सिंह BSA ललितपुर,विजय प्रताप सिंह BSA हरदोई बनाए गए,कीर्ति मंडलीय मनोवैज्ञानिक विज्ञान केंद्र मेरठ बनीं,संतोष सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती,शैलेश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी,हरीशचंद्र नाथ विधि अधिकारी SCERT लखनऊ बनाए गए,कुमार गौरव प्रवक्ता समूह ख CTI लखनऊ बनाए गए,अतुल कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ,विमलेश कुमार सहायक उप निदेशक MDM लखनऊ बने,विपिन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज,विश्व दीपक विधि अधिकारी शिविर कार्यालय लखनऊ बने,विमल कुमार मंडलीय मनोवैज्ञानिक मनोविज्ञान केंद्र बरेली,राहुल पवार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान नोएडा बने,गीता वर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान मेरठ बनीं,अर्चना गुप्ता वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर,राम प्रवेश बीएसए जालौन, प्रेमचंद्र यादव BSA गोंडा,अजीत कुमार BSA मुरादाबाद, अखिलेश प्रताप सिंह BSA सीतापुर,लक्ष्मीकांत पांडेय BSA बुलंदशहर, प्रवीण कुमार तिवारी BSA खीरी,श्रवण कुमार गुप्ता BSA महाराजगंज, सुनील दत्त BSA मथुरा,संगीता सिंह बीएसए उन्नाव, संजय कुमार तिवारी BSA अमेठी,संजय सिंह बीएसए बरेली, समीर बीएसए आजमगढ़ बने,चंद्र प्रकाश बीएसए कौशांबी, पंकज यादव बीएसए फतेहपुर,उपेंद्र गुप्ता बीएसए हाथरस, संजीव कुमार बीएसए रामपुर,मनीष कुमार सिंह बीएसए बलिया, गौतम प्रसाद BSA फर्रूखाबाद,ओपी यादव बीएसए गाजियाबाद, राकेश कुमार सिंह BSA अलीगढ़.

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 17 जिलों के जेलरों के तबादले,सतीश चंद्र त्रिपाठी केंद्रीय कारागार इटावा के जेलर बने,पंकज कुमार सिंह लखनऊ जेल के जेलर बने,राजेश कुमार सिंह मुजफ्फरनगर जेल के जेलर बने,शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला जेल प्रयागराज के जेलर,राजेश कुमार राय प्रथम जिला जेल प्रतापगढ़ के जेलर,कमलेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ जिला जेल के जेलर बने,अजय कुमार जौनपुर जिला जेल के जेलर बने,वीरेंद्र कुमार वर्मा सुल्तानपुर जिला जेल के जेलर,रंजीत कुमार सिंह संतकबीरनगर जिला जेल के जेलर बने,अपूर्व व्रत पाठक बस्ती जिला जेल से जेलर बनाए गए,राजेश कुमार जेलर मऊ जिला जेल, योगेश कुमार जेलर बांदा जेल,राजीव कुमार सिंह नोएडा जिला जेल के जेलर बने,नागेश सिंह आगरा जिला जेल के जेलर बनाए गए,कुलदीप सिंह भदौरिया गाजियाबाद जेल के जेलर बने,प्रदीप कुमार कश्यप एटा जिला जेल के जेलर बने,राजेश कुमार पांडेय शाहजहांपुर जिला जेल के जेलर बने.

➡️लखनऊ- चंद्रिका देवी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से मारपीट,हरदोई जिले से दर्शन के लिए आई थी महिला श्रद्धालु,पीएससी के जवानों ने मारपीट कर किया घायल,महिला श्रद्धालु का मोबाइल छीनकर PAC जवान फरार,महिला श्रद्धालु से मारपीट की, गाड़ी तोड़कर फरार,मंदिर के विश्राम गृह में सालों से रह रहे PAC जवान,बिना कमेटी की अनुमति के रह रहे पीएसी जवान,घायल श्रद्धालुओं ने चंद्रिका देवी चौकी पर दी तहरीर,चौकी इंचार्ज बना रहे श्रद्धालुओं पर सुलह का दबाव.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,चंद्रशेखर आजाद पर हमले पर बोले अखिलेश,अपराधी कहां पकड़े जा रहे हैं –अखिलेश यादव,पुलिस किसी को अरेस्ट नहीं कर पाई- अखिलेश,प्रदेश में कौन सुरक्षित है ये बड़ा सवाल- अखिलेश,सबसे ज्यादा BJP के लोगों ने कब्जे किए हैं- अखिलेश,‘रजिस्ट्री चेक करो, BJP वालों की जमीन फर्जी मिलेगी’,छीनने, लूटने का काम BJP सरकार में हुआ- अखिलेश.

➡️लखनऊ- सपा प्रवक्ता फखरुल हसन का बयान,2024 चुनाव में तैयारियां कर रही सपा-फखरुल,बीजेपी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा-फखरुल,’बीजेपी सांसद का रिपोर्ट कार्ड सपा करा रही तैयार’ ,रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखेंगे- फखरुल,सांसदों की विफलताओं को सामने लाएंगे-फखरुल,BJP को घेरने के लिए बना रहे नया प्लान-फखरुल.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,कन्नौज में इत्र कारोबारी के घर बंधक बनाकर डकैती- अखिलेश,लाखों की डकैती, रिवॉल्वर तक ले गए डकैत – अखिलेश,इस घटना से हर कन्नौजवासी दहशत में है – अखिलेश,‘कन्नौज BJP राज में आपराधिक घटनाओं की वजह से बदनाम.’

➡️लखनऊ- बीजेपी प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव का बयान,यूपी बीजेपी का 2024 के लिए मास्टर प्लान-हरीश,चुनाव के लिहाज से 7 भागों में बांटा जा रहा-हरीश,इन 7 भागों के अलग-अलग प्रभारी नियुक्त-हरीश,वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी जाएगी जिम्मेदारी-हरीश.

➡️प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,प्रयागराज की धरती पर ऐतिहासिक काम हुआ- सीएम,माफिया से खाली कराई जमीन पर फ्लैट बने- सीएम,76 परिवारों को आज आवास मिल गया है –सीएम,2017 से पहले माफिया जमीन पर कब्जा करता था- CM,अब उसी माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों का घर- CM,54 लाख गरीबों को यूपी में पीएम आवास मिला- CM,अब कोई माफिया किसी गरीब को परेशान नहीं करता- CM,मोदी जी के मार्गदर्शन में तेजी से विकास हो रहा –सीएम,लगातार माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है –सीएम योगी,आज प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है- CM योगी.

➡️कानपुर देहात- एक बार फिर से विवादों में घिरी डीएम नेहा जैन,पनकी धाम के महामंडलेश्वर जितेंद्र दास ने लगाए आरोप,जिले में 1300 ईसाई,डीएम की मेहरबानी से 39 चर्च बने,हिंदुओं के धर्मांतरण के षड़यंत्र का डीएम पर आरोप लगा,निर्माणाधीन चर्च का बजरंग दल,विहिप ने किया था विरोध,डीएम से शिकायत के बाद भी नही रोका गया था कार्य,जिले में अवैध चर्चों के निर्माण का डीएम पर आरोप,डीएम पर भी धर्मांतरण कराने का भी जताया संदेह,सीएम योगी से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की.

➡️कानपुर- सीएम योगी ने सौंपी लाभार्थियों को मकान की चाभी, अतीक के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर बनाए गए मकान, कानपुर विकास प्राधिकरण में हुआ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, सीएम योगी ने 76 लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी, कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में विधायक रहे मौजूद, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत केडीए, सचिव अपर सचिव रहे मौजूद, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं मकान.

➡️वाराणसी- सर्व सेवा संघ के ध्वस्तीकरण का मामला,प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद देशभर में विरोध,सर्व सेवा संघ की जमीन के मालिकाने हक का विवाद,उत्तर रेलवे के साथ जमीन का चल रहा विवाद,डीएम ने उत्तर रेलवे के हक में दिया था फैसला,सर्व सेवा संघ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत,गांधीवादी विचारधारा से जुड़े लोग पहुंच रहे वाराणसी,सर्व सेवा संघ 12.50 एकड़ जमीन में फैला है,परिसर में गांधीवादी विचारधारा के 250 लोग रहते हैं.

➡️आगरा- अवैध पैथोलॉजीयों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, आगरा हेल्थ केयर पैथोलॉजी, डायग्नोसिस सेंटर पर छापा, नहीं है डॉक्टर, झोलाछाप कर रहे थे रिपोर्ट पर सिग्नेचर, दोनों पैथोलॉजी से करीब 50 फर्जी रिपोर्ट जब्त, 15 डॉक्टरों की डिग्रियों पर चल रहे कई अस्पताल, पैथोलॉजी, नामी डॉक्टरों की डिग्रियों पर झोलाछाप कर रहे इलाज, अस्पताल, पैथोलॉजी के नवीनीकरण में हुआ था खुलासा, बोदला और सिकंदरा रोड पर की गई है छापेमारी.

➡️बरेली- युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने किया दुष्कर्म,मुंह में कपड़ा ठूंस कर युवती के खींचे अश्लील फोटो,शिकायत करने पर युवती को दी जान से मारने की धमकी,वहां से निकल रहे राहगीरों ने युवती को बचाया,पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा,बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भुहनिया का मामला.

➡️पीलीभीत- सड़क पार कर रहे छात्र को अज्ञात कार ने मारी टक्कर,कार की टक्कर से छात्र की दर्दनाक तरह से हुई मौत,छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर काटा हंगामा,कार चालक मौके से फरार, पुलिस ने शव को पीएम को भेजा,बीसलपुर कोतवाली के शाहजहांपुर पीलीभीत हाईवे का मामला.

➡️मेरठ – पहलवान दिव्या काकरान, पति के खिलाफ शिकायत,किराए के फ्लैट से मालिक का ले गए सामान,किराए के फ्लैट में बड़ी तादात में की तोड़फोड़,पीड़ित फ्लैट मालिक ने नौचंदी थाने में दी तहरीर,शास्त्री नगर के बसेरा अपार्टमेंट का मामला,इंटरनेशनल नेशनल पहलवान है दिव्या काकरान.

➡️आगरा- आईपीएल स्टार राहुल तेवतिया पहुंचे आगरा,कैलाश मंदिर में राहुल तेवतिया ने पूजा अर्चना की,राहुल के लिए हुआ आयोजित सम्मान समारोह,स्कूली बच्चे लेते दिखे सेल्फी और ऑटोग्राफ,जल्द आईसीसी ट्रॉफी जीतेगा भारत – तेवतिया,घड़ी भदौरिया में सम्मान समारोह का आयोजन.

➡️रायबरेली- पुलिस और सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता,सर्विलांस टीम ने बरामद किए 101 कीमती मोबाइल फ़ोन,25 लाख बताई जा रही बरामद मोबाइल फोनों की कीमत,खोए हुए मोबाइल फोन पाकर खिले स्वामियों के चेहरे,अपर पुलिस अधीक्षक ने सौंपे स्वामियों को मोबाइल.

➡️फिरोजाबाद- कार और टाटा सफारी की जोरदार भिड़ंत,हादसे में अब तक 4 लोगों की हुई मौत,कार चालक को नींद आने से हुआ हादसा,1 महिला समेत 4 लोगों की हादसे में मौत,हादसे में 5 लोग गंभीर रुप से हुए घायल,मठसेना के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा.

➡️कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के अंडरपास के पास हादसा,अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवारों को टक्कर,हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत,सूचना पर पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी,थाना तालग्राम क्षेत्र के सर्विस रोड पर के पास की घटना.

➡️कानपुर – सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का अनोखा प्रदर्शन,अपनी गाड़ी के ऊपर नाव में बैठकर किया भ्रमण ,जगह-जगह जलभराव से नहीं मिल रही निजात,करोड़ों का होता बजट पास कागजों पर होती सफाई,कई शिकायतों के बाद भी नहीं जाग रहे हैं अधिकारी.

➡️मैनपुरी- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,एक आरोपी को पुलिस ने किया गिफ्तार ,8 तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद,मक्का के खेत में पेड़ के नीचे चल रही थी अवैध फैक्ट्री,शहर कोतवाली के अंतर्गत अंगद पुर का मामला.

➡️ग़ाजियाबाद- गाजियाबाद में मेयर ने पकड़ी MCD की गाड़ियां,दिल्ली से कूड़ा लेकर मकरेड़ा गांव में करते थे डंप,मोरटा के डम्पिंग ग्राउंड पर कूड़ा डाला जा रहा था,दिल्ली, गाजीपुर, रोहिणी से ला रहे थे कूड़ा,6 गाड़ियां मकरेडा पुलिस चौकी पर जब्त करवाई.

➡️रायबरेली- दबंगों ने महिला और उसके बेटे पर किया हमला ,खेती के विवाद को लेकर फावड़े से किया हमला ,एक ही परिवार का बताया जा रहा है पूरा विवाद ,दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,शिवगढ़ थाना क्षेत्र के देहली गांव का मामला.

➡️जालौन- जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चेकिंग के दौरान पकड़े चार बड़े अपराधी,चोरी से लेकर कई मामले में लिखे मुकदमे,सोने-चांदी के जेवरात समेत बाइक हुई बरामद,जालौन औरैया हाईवे के प्रताप पुरा से किया गिरफ्तार.

➡️मैनपुरी- प्राथमिक विद्यालय पडरी में फर्जी शिक्षक तैनात,10वीं फेल फर्जी शिक्षक पर बीएसए मेहरबान,तथ्यों में हुआ साबित 2 जन्मतिथि, 2 नाम,दो जगह फर्जीवाड़ा करके हासिल की नौकरी,फर्जी शिक्षक का वास्तविक नाम हृदेश कुमार.

➡️सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों की मौत, एक की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, जबकि दूसरी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दोनों नाबालिग बच्चियों की मौत से मचा कोहराम, कादीपुर कोतवाली के खोजापुर गांव का मामला.

➡️हल्द्वानी- बहुउद्देश्यीय भवन में स्मार्ट कंट्रोल रुम का शुभारंभ,DGP अशोक कुमार ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया,कुमाऊं क्षेत्र के सीओ ऑपरेशन के साथ बैठक की,साइबर फ्रॉड और नशे पर रोक लगाने के निर्देश दिए,पुलिस ने कैमरा बेस चालान शुरू कर दिए हैं-DGP,शहर में कई नए कैमरे स्थापित किए गए हैं-DGP.

➡️दिल्ली- उत्तराखंड में UCC को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस,UCC ड्राफ्ट कमेटी की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई का बयान,कमेटी ने UCC को लेकर 63 बैठक की – रंजना देसाई,उत्तराखंड में यूसीसी के लिए ड्राफ्ट तैयार- रंजना देसाई,हम उत्तराखंड के 40 अलग-अलग जगहों पर गए- रंजना,ड्राफ्ट तैयार है जल्द सरकार को ड्राफ्ट सौंपेंगे- रंजना देसाई,सीमांत गांवों में भी जाकर हमने लोगों से बात की- रंजना l

यह भी पढ़े

बैंक अधिकारी का कर्मियों एवं ग्राहकों ने उपहार भेट कर किया विदाई

नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत गिनायी गयी उपलब्धियां

मशरक की खबरें :   छत पर सो रही युवती से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को फेसबुक पर धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, लिखा था विवादित पोस्ट

सड़क के बीच जलजमाव होने से आक्रोशित व्‍यवसायियों व ग्रामीणों ने सड़क के बीच धान की रोपनी कर किया प्रदर्शन

रघुनाथपुर : उर्वशी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पड़ा छपा,रेडियोलॉजिस्ट गायब

संत ताटम्बरी बाबा के ब्रम्हलीन होने पर अंतिम यात्रा निकाली गयी

सड़क दुर्घटना में व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से हो गये जख्मी

काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा

इंद्रदेव हुए खुश बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम जनमानस को मिली गर्मी से राहत

कलश यात्रा के साथ अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डुहा में गुरु-पर्वोत्सव शुरू

Leave a Reply

error: Content is protected !!