यूपी की अब तक के प्रमुख खबरें
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️ लखनऊ । आई ए एस अधिकारी प्रभुनाथ विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग ने उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह के चीफ इंजीनियर लेवल 1 पद पर प्रमोशन कर आदेश ज़ारी किया।
➡️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत में एक नए भारत का दर्शन किया है या भारत आज दुनिया को नेतृत्व देने वाला भारत है यह नया भारत है या भारत किसी को आगामी नहीं बल्कि दुनिया को अपना अनुगामी बनता है अपने सामर्थ्य से अपनी ऊर्जा से और ऊर्जा के प्रतीक है आप सभी युवा जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया के पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया और अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा अर्थव्यवस्था की रीड के रूप में और अर्थव्यवस्था को तेजी के साथ आगे बढ़ाने में जिसकी सबसे बड़ी भूमिका होने वाली है वहां हमारे उद्यमियों की होने वाली संस्कृति को जो आगे बढ़ाया गया है स्टार्टअप की संस्कृत यहां हमारे युवाओं को तेजी के साथ आगे श्री योगी ने क्या कहा सुनिए,,,,
➡️लखनऊ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय सभागार में ए डी जी,ए लो अमिताभ य टीटीश के मौजूदगी में पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों को बताया मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अपराध अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस पर काम किया जा रहा है एसटीएफ व एटीएस लगातार काम कर रही है ।महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के बाद महाकुम्भ के आयोजन से पहले विघटन कारी तत्वों के द्वारा गड़बड़ी फैलाने घटनाएं कारित करने की सूचना मिली थी
उसी के क्रम में एक महत्वपूर्ण सफलता ast को बीती रात मिली है।ये कार्यवाई ats व पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में की गई ।बब्बर खालसा ग्रुप का आतंकी गाजर मसीह को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया ।3 हैंड ग्रेनेड 2 डेटोनेटर जिंदा कारतूस सैमसंग मोबाइल फर्जी आधार कार्ड विभिन्न एजेंसियों से व पंजाब पुलिस की सूचना पर पहले 3 आतंकी मारे गए थे ।
उस समय भारी संख्या में असलहे बरामद हुए थे ।उन्होंने पंजाब में कई आतंकी घटनाएं की थी।खालिस्तानी आतंकी पन्नू अमेरिका न्यूयार्क में रहता था ।उसने महाकुम्भ के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी थी।हमारे विशेष बलो को एलर्ट पर रखा गया था
हमारी टीमें लगातार सतर्क थी।stf के अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप की टीम व पंजाब की टीम को आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली थी ।आतंकी ने गाजियाबाद से फर्जी पते पर आधार कार्ड बनवाया था।पासपोर्ट बनवाने का रहा था यह महाकुम्भ में कोई घटना कर सकता था ।यह isi के संपर्क में था पाकिस्तानी हैंडलरो के समपर्क में था ,इस सूचना के बाद उनकी फोटो प्राप्त की गई ।हम पंजाब पुलिस के संपर्क में थे ।बीती रात 3:15 बजे हमने उसकी गिरफ्तरी की है ,अभी तक पूछताछ में तथ्य प्रकाश में आये है ।
पाकिस्तान के 3 एजेंटों के समपर्क में था ।
आम्स तस्करी में जेल गया था जहां गंगवार हुआ था ।
जेल में गेंगवार में इसको चोट लगी थी
बटाला पंजाब में इसने फिरौती के लिए एक व्यक्ति को गोली मारी थी ।
पीलीभीत में मारे गए आतंकी से भी इसकी वार्ता हो चुकी थी ।
पीलीभीत में मारे गए आतंकियों को असलहा व गोला बारूद मुहैया कराया गया था ।इसके अलावा मुस्कर जेल में जब बन्द था
वहां इसकी अन्य कैदियों से हुई जो पाकिस्तानी एजेंट के टच में थे ,पंजाब बॉर्डर से पाकिस्तान से मादक पदार्थ व असलहा ड्रोन से लाये जाते थे
इसमे यह बताना उचित होगा जब अतीक अंसारी को यूपी लाने की बात हुई थी ।उसके पूछताछ में यह बात सामने आई थी ।पाकिस्तान के तरफ से शस्त्र व मादक पदार्थ आते है ।
यह बात प्रमाणित हो गई है यह बड़ी घटना कारित करने के बाद पुर्तगाल जाने की तैयारी थी ।बब्बर खालसा इंटर नेशनल द्वारा ही हैंड ग्रेनेड उपलब्ध कराए गए थे ।इसी तरह कुछ और साथियोंके नाम बताए है ।कुछ लोग usa में रहते है कुछ पुर्तगाल में रहते है कुछ अन्य जगह रहते है ।
पुलिस की मुस्तैदी के कारण कुम्भ में कोई घटना नही कर पाई।
इस दौरान लखनऊ कौशाम्बी कानपुर व अन्य जगह रहा है ।इसके मोबाइल से कई अहम जानकारी मिली है ।साइबर एनालिसिस के बाद बताया जाएगा ।कुम्भ के दौरान यह सूचना आई थी
पहले भी मैं कह रहा था हमारी विशेष यूनिट व केंद्रीय एजेंसियों के साथ हमारा पहुच अच्छा समन्वय है ।कुम्भ में 50 हजार बल तैनात था ।उसने बताया कि कुम्भ में पुलिस की सक्रियता की वजह से घटना नही कर पाया।अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया ।हरियाणा व गुजरात ats ने इसपर काम किया गया।इसके पास से मोबाइल से जो चीजे निकलेगी बतायेगे।महाकुंभ में यह गड़बड़ी करने आया था ।बब्बर खालसा व isi के कहने पर घटना करने आया था ।
➡️लखनऊ – गोकुल पुरस्कार व 44 नन्दबाबा पुरस्कार का वितरण, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कल करेंगे पुरस्कार वितरण, कल 12.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम
➡️लखनऊ-होली से पहले आशियाना परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आशियाना परिवार लखनऊ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक त्योहार एक तिथि विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े हिंदू धर्म गुरु हुए शामिल, जनता से धर्म गुरुओं ने एकजुट होकर की अपील, होलिका दहन 13 मार्च रात्रि में संपन्न करने की अपील, 14 मार्च को रंगो उत्सव त्योहार मनाए जाने की अपील
➡️लखनऊ-यूपी कांग्रेस अजय राय का बयान, महाकुंभ की बहुत सारी कमियां छुपाई गई-अजय राय, मनरेगा मजदूरों का 99.75 करोड़ रुपए बकाया-अजय, मजदूर पलायन कर गुजरात जाने को मजबूर- अजय, 40 हजार संविदा कर्मियों को 8 माह से मानदेय नहीं-अजय
आकाश आनंद के BSP से निष्कासन पर बोले अजय राय, भाई भतीजे को लेकर BSP में आपसी मतभेद है- अजय, कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलती है- अजय राय, कांग्रेस में सबको छांव मिलती है,सबका स्वागत- अजय
➡️लखनऊ – होली पर मुस्लिम समुदाय ने दिया भाईचारे का पैगाम, 14 मार्च को होली के दिन होगी जुमे की नमाज, नमाज के वक्त को बदलने की हुई अपील, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से अपील, देशभर की मस्जिद कमेटियों से अपील की गई, मौलाना खालिद रशीद ने की अपील, जुमे की नमाज अपने मोहल्लों में पढ़ने की अपील, ऐशबाग ईदगाह में 2 बजे होगी जुमे की नमाज
➡️गुजरात – 8 मार्च को नवसारी में “लखपति दीदी” कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐतिहासिक कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे, 1.1 लाख से अधिक महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी
➡️कौशांबी – आतंकी लजार मसीह कोर्ट लाया गया, पंजाब पुलिस और STF कोर्ट लेकर पहुंची, मंझनपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा, रिमांड पर पंजाब लेकर जाएगी पंजाब पुलिस
➡️अयोध्या – महाकुंभ के बाद हर्षा रिछारिया अयोध्या पहुंचीं, हर्षा ने रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, ‘मेरा ध्यान मंदिरों में दर्शन, पूजन पर केंद्रित है’
➡️अयोध्या – सीएम योगी से मिले बीजेपी विधायक, सीएम से चंद्रभान पासवान ने की मुलाकात, मिल्कीपुर से विधायक है चंद्रभान पासवान
➡️प्रतापगढ़ – नमाज पढ़ने के लिए निकला किशोर लापता, देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन परेशान, किशोर का मोबाइल बंद होने से परिजन परेशान, लापता किशोर के पिता ने पुलिस को दी तहरीर, नगर कोतवाली के अचलपुर इलाके का मामला
➡️फिरोजाबाद – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, भोलेबाबा शांति आश्रम में युवक का शव मिला, जबरन 2 लोग बैठाकर आश्रम ले गए थे-परिजन, थाना फरिहा क्षेत्र का मामला
➡️आगरा – ताजमहल या तेजोमहालय में पूजा अर्चना की मांग, पूजा अर्चना की मांग पर हुई सुनवाई, मुस्लिम पक्षकार बनने वाली अर्जी पर 10 अप्रैल को बहस, न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में हुई सुनवाई, आगरा कोर्ट में पिछले साल दायर किया गया था वाद , हिंदू के त्योहारों पर पूजा अर्चना की रखी थी मांग
➡️अलीगढ़ – FDA की टीम ने फैक्ट्री पर की छापेमारी, होली से पहले मिलावटी रिफाइंड पर छापा , रिफाइंड,पाम ऑयल का स्टॉक किया बरामद, लाखों रुपए का रिफाइंड टीम ने किया सील, 6 नमूने जांच के लिए लेबोरेटरी आगरा भेजें, थाना बन्ना देवी इलाके का मामला
➡️आगरा – फतेहाबाद में युवक की हत्या से सनसनी, पड़ोसियों पर युवक की हत्या का आरोप, हत्या कर शव घर के पास फेंका गया , घटना के बाद पड़ोसी फरार, पुलिस पहुंची, तीन दिन से घर से लापता था मृतक युवक , अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की आशंका, आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र की घटना
➡️दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह का बयान, आज देश की अर्थव्यवस्था ICU में है- संजय सिंह, 200 लाख करोड़ का कर्ज भारत पर है- संजय सिंह, शेयर मार्केट के हाल से पूरा देश हैरान – संजय सिंह, 5 माह में 94 लाख करोड़ शेयर मार्केट में डूबा-संजय
➡️दिल्ली – बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, मोदी-योगी राज में कोई साजिश नहीं कर सकता – शर्मा, अब पुलिस से फूल नहीं बरसेंगे सीधे गोली चलेगी- शर्मा, अबू आजमी को देश से माफी मांगनी चाहिए – शर्मा
➡️देहरादून – 2023 में हुए रजिस्ट्री फर्जीवाड़े से जुड़ा मामला, 2000 एकड़ जमीन का हुआ था फर्जीवाड़ा, 20 आरोपी अब तक हो चुके गिरफ्तार, 1948 के दस्तावेजों में किया गया हेरफेर- निबंधन अधिकारी, नाबालिग बच्चों के नाम कराई फर्जी रजिस्ट्री-निबंधन अधिकारी, 4 बार बढ़ चुका है SIT का कार्यकाल-निबंधन अधिकारी, SIT को कुल 378 शिकायत मिली- निबंधन अधिकारी, 97 पर केस दर्ज करने के दिए निर्देश- निबंधन अधिकारी
➡️जालौन-2 भाइयों में विवाद के बाद आगजनी की घटना, भाई ने भाई के कच्चे मकान में लगाई आग, आग की चपेट में आकर कच्चा मकान हुआ राख, दमकलकर्मियों में कड़ी मशक्कत से पाया काबू, कालपी कोतवाली के ग्राम सरसेला का मामला
➡️अल्मोड़ा शहर में मची खड़ी होली की धूम, महिला होल्यारों ने प्रस्तुत किया गायन, नंदा देवी मंदिर प्रांगण में हुआ आयोजन, विभिन्न पारम्परिक होली की हुई शुरूआत, कुमाऊं मंडल आयोजित हो चुकी बैठकी होली
➡️प्रतापगढ़-नो एंट्री में दौड़ रहे है भारी वाहन, नो एंट्री के बावजूद भारी वाहनों का प्रवेश, भारी वाहनों के प्रवेश से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, भंगवा चुंगी, चौक, सदर रोड पर घुसते रहे वाहन
➡️अलीगढ़ -किशोर के साथ युवक ने किया कुकर्म, घटना के बाद आरोपी घर से भाग गया, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, गोण्डा थाना इलाके के गांव की घटना
➡️फर्रुखाबाद-परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण पहुंचे फर्रुखाबाद ,, एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर किया निरीक्षण , नवनिर्मित विभागीय भवन का भी निरीक्षण किया, फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
➡️गाजियाबाद-व्यक्ति का गुप्तांग काटने का मामला, 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, किन्नर पारो और साथियों पर था आरोप, थाना वेव सिटी क्षेत्र में का है मामला
➡️हरदोई-पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न, त्योहारों के मद्देनज़र हुई बैठक, शान्ति व सौहार्द बनाएं रखे, त्योहारों को शांतिपूर्ण कराने के दिए निर्देश, संवेदनशील स्थानों की करे निगरानी-SDM
➡️श्रावस्ती -फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी का मामला, नौकरी कर रहे 5 शिक्षक भेजे गए जेल, BSA ने बर्खास्तगी के बाद दर्ज कराई थी FIR, फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज कराई थी FIR , ADM, ASP, BSA की संयुक्त जांच में खुलासा, फर्जी दस्तावेजों से लंबे समय से कर रहे थे नौकरी, TET की फर्जी मार्कशीट लगाकर बने थे शिक्षक, हरिहरपुर रानी, जमुनहा, सिरसिया ब्लाक में नौकरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बस्ती के निवासी आरोपी
➡️बांदा-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, ट्रक और चालक को पुलिस ने कब्ज़े में लिया, कमासिन थाना क्षेत्र के बीरा का मामला
➡️मऊ -शीतला माता धाम मंदिर में चोरी का खुलासा, दीपक राय, दो लोगो ने मंदिर में की थी चोरी, पुलिस ने दीपक राय को किया गिरफ्तार, मूर्ति, मुकुट सहित 41 चोरी की चीजें बरामद, कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम को सफलता, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार इनाम, पुलिस अधीक्षक ने टीम को इनाम किया घोषित, कोतवाली थाना क्षेत्र रेलवे लाइन के पास गिरफ्तारी
➡️संभल -संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, सीओ, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला
➡️फ़िरोज़ाबाद-नगर निगम ठेकेदार पर लोगों का आरोप, ‘ठेकादार बेचकर खा गया गली की इंटरलॉकिंग’, ईंट टेंडर भी हुआ निरस्त, अब जनता परेशान, रोजे चल रहे, ऐसे में गली में जलभराव है, वार्ड 52 मदरसा जैतून वाली गली का मामला
➡️कानपुर -ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कमिश्नर हुए एक्टिव, मल्टीलेवल,अंडरग्राउंड पार्किंग का किया निरीक्षण, कमिश्नर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश, यथास्थान पर हो पार्किंग, जाम से मिले निज़ात, पार्किंग के ठेकेदारों को भी दिए निर्देश
➡️मैनपुरी -कूड़ा डालने को लेकर 2 पक्षों में इन उन उन जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महिलाएं एक दूसरे के साथ कर रहीं मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप, एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम दिवलपुर की घटना।
यह भी पढ़े
24 घंटे का अखंड अष्टयाम सम्पन्न
जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भड़का विदेश मंत्रालय
बॉयफ्रेंड की चाहत में पत्नि ही बनी क़ातिल
भांजा पत्नि को भगा ले गया तो गुस्से में बहन ( भांजे की माँ ) के हाथ पैर बांध दी भयावह मौत