बढ़ेगा पर्यटन, मिलेगा रोजगार, युवा बनेंगे स्थानीय गाइड
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी जिले की पर्यटन व्यवस्था और मजबूत होने जा रही है। महादेवा, देवा, पारिजात, किंतूर जैसे स्थानों पर आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को गाइड की सुविधा मिलेगी। स्थानीय युवाओं को ही स्थानीय स्तर पर गाइड बनाया जाएगा। इसके लिए आवेदन मांगे गए है। पर्यटन विभाग की ओर से युवाओं का चयन करने के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश के पर्यटन स्थलों को टूरिस्ट सर्किट बनाए गए हैैं। बाराबंकी जिले को अवध सर्किट में रखा गया है। पर्यटन के लिहाज से जिले में अपार संभावनाएं हमेशा रही हैं। महाभारतकालीन पौराणिक इतिहास वाले रामनगर क्षेत्र के प्रसिद्घ तीर्थस्थल श्री लोधेश्वर महादेवा, सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में माता कुंती की ओर से स्थापित श्री कुंतेश्वर महादेव धाम, जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की देवा स्थित दरगाह, बरौलिया गांव स्थित कल्पवृक्ष पारिजात, भगवान प्रसन्ननाथ के पावन धाम भगौली तीर्थ समेत अन्य कई ऐतिहासिक स्थल व इमारतें जिले में हैं।
पर्यटन विभाग इनको लेकर कई कवायदें कर रहा है। इसके क्रम में अब इन पर्यटन सर्किटों में स्थानीय स्तर पर गाइड रखे जाएंगे। इसके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वाले इंटर पास या इससे अधिक शिक्षित स्थानीय युवाओं को गाइड बनाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए पर्यटन प्रबंध संस्थान की वेबसाइट पर मौजूद फाॅर्म को भरकर 28 फरवरी तक अपलोड करना होगा। इसकी छाया प्रति संस्थान के लखनऊ कार्यालय में डाक से भी जमा की जा सकेगी।
चयन के बाद युवाओं को छह सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और विभिन्न स्थलों पर आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को उस स्थान का महत्व व इतिहास की सटीक जानकारी भी मिल सकेगी। हालांकि, कितने गाइडों का चयन होगा, यह प्रक्रिया के बाद ही पता चलेगा। यह संदेश मिलते ही लोगों में खुशी की लहर का माहौल बना हुआ है जहां हर मंदिर के बाहों में भी खुशी की लहर है
यह भी पढ़े
एमके आइडियल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा
दरौली में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, रेफर
आईपीएस विकास वैभव का हुआ तबादला
श्रीगणेश प्राण प्रतिष्ठामक महायज्ञ के दूसरे दिन हुआ वेदी पूजन
मांझी की खबरें : डीडीसी ने मनरेगा पीओ को किया सम्मानित
सीवान के कचनार में युवक की नृशंस हत्या
खेत मालिक और 3 कारीगर गिरफ्तार:खेत में मिनी गन फैक्ट्री