रघुनाथपुर में पुलिस के सामने यातायात नियमो की उड़ती है धज्जियां
दो पुलिस पदाधिकारियों के घायल होने के बाद भी नींद से नही जगी पुलिस
ओवरलोड, ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लदे सरिया,बिना ढके बालू,नाबालिग चालक दे रहे हैं बड़ी घटना का निमंत्रण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में पुलिस के सामने ट्रैफिक नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
रविवार की शाम को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे लोहे की गेट से घायल रघुनाथपुर थाने के दो पुलिस पदाधिकारियों के घायल होने के बाद भी बिहार की पुलिस गहरी नींद से नही जागी है।
ट्रैक्टर,पिकप सहित अन्य सभी वाहनों पर ओवरलोडिंग, ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सरिया लादकर (जो पीछे के तरफ करीब दस फीट बाहर निकले रहता है),ट्रैक्टर व ट्रकों पर बिना ढके बालू एवं स्टेट हाइवे पर नाबालिको द्वारा दुपहिया वाहन को दौड़ाने जैसी घटनाएं बड़ी दुर्घटनाओ को आमंत्रण दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मिलेगी बड़ी राहत
क्या मोबाइल आने के बाद हमारे बच्चे बदल गये हैं?
बिहार के कटिहार में हुए गैंगवार ने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है,कैसे?
कटिहार गैंगवार में लापता लोगों को ढूंढने दियारा की खाक छान रही पुलिस
फुटबाल खेलकर राजेंद्र बाबू को किया नमन