Breaking

3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, शौचालय का सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, शौचालय का सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी के पास ह्यदय विदारक घटना घटी. जहां नवनिर्मित मकान के शौचालय का टैंक का सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से मजदूरों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि एक-एक कर मजदूर टैंक में घुसते गए और बेहोश होते गए. तत्काल सभी मजदूरों को निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.दरअसल पंचवटी के पास कुन्दन कुमार का मकान बन रहा था जिसे बनाने का दायित्व मुकेश दास नामक संवेदक पर था. उसी का मजदूर शौचालय टैंक का सेंटरिंग खोल रहा था और यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद चारों ओर सनसनी फैल गई है. मौके पर मौजूद मजदूर संतोष ने बताया कि सभी मृतक पंचगछिया के पास स्थित मुर्बल्ला के रहने वाले थे.मजदूर संतोष ने बताया कि ‘पहले हमलोग कुर्सी ढलैया करने जा रहे थे उसी समय कहा गया कि पहले टंकी का सेंटरिंग खोल दो. उसी को खोलने पहले सिकों मिस्त्री टैंक में घुसा फिर शंकर व सोनू कुमार घुसा जिनकी दम घुटने से मौत हो गयी.घटना की सूचना के तत्काल बाद सदर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

यह भी पढ़े

जनसंख्या कानून को लेकर UP के बाद अब MP और बिहार जैसे राज्यों में भी उठ रही मांग

पाकिस्तान में मलाला की तस्वीर वाली किताबें जब्त, महत्वपूर्ण शख्सियत नहीं मानता

रेलवे स्टेशन के ऊपर बनाया 5 स्टार होटल, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!