ट्रेन हादसे में घायल का ईलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी ट्रेन हादसे में घायल गगन कुमार सिंह की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई । जिनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर गुरुवार की दोपहर कर दिया गया ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुबारकपुर निवासी गगन कुमार सिंह बुधवार को सोनपुर मेला जा रहे थे ।
इसी दौरान एकमा स्टेशन पर ट्रेन में चलने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़े । तभी ट्रेन चल पड़ी और उनके दोनों पैर कट गए । आनन फानन में स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात राजकीय रेल पुलिस द्वारा एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। उनकी स्थिति बिगड़ती देख छपरा से पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी बुधवार की रात करीब 1:30 बजे मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। वहीं इनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर कर दिया गया।
यह भी पढ़े
आग लगने से मुर्गा फर्म में हजारों की समाप्ति जलकर हो गया राख
चोरों ने खाली घर को बनाया निशाना,नगद सहित लाखों की संपत्ति चोरी
मशरक की खबरें : अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल
चंडीगढ़ से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू, टोरंटो, शिकागो व सैन फ्रांसिस्को के लिए फ्लाइट
आपके पति पहले की तरह रोमांटिक हो जाएंगे,कैसे?
उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल 121 दिन के लिए बनाया गया नया जिला!
महाकुंभ में स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
झारखण्ड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला