Train Accident:जाको राखे साइयां मार सके न कोई
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
ओडिशा ट्रेन हादसे में जिन लोगों की जान बच गई है, उनके लिए ये दूसरे जन्म से कम नहीं है। इस दर्दनाक हादसे से ऐसी कई कहानियां सुनने को मिल रही है, जिससे लोगों का कलेजा छन्नी हो जा रहा है। वहीं, इसमें इस घटना ने साबित कर दिया कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’।
दरअसल, एक पिता अपनी 8 साल की बच्ची के साथ उस कोच में बैठे थे, जो पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उसमें मौजूद ज्यादातर लोगों की मौत हुई। हादसे से ठीक पहले बाप और बेटी ने सीट की अदला-बदली की थी, जिस कारण दोनों ने मौत को मात दे दी।
बेटी का इलाज करने के लिए जा रहे थे देब
पिता (दबे) और उनकी बेटी खड़गपुर से ट्रेन में सवार हुए थे और कटक जा रहे थे। शनिवार (3 जून) को पिता-बेटी का एक डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट था, जिस सिलसिले में यह लोग सफर कर रहे थे। दबे ने बताया कि उन्होंने थर्ड एसी कोच में सफर करने की टिकट लिया था, लेकिन उनकी आठ साल की बेटी ने जिद शुरू कर दी कि उसे खिड़की वाली सीट पर बैठना है।
दो यात्री ने की सीट अदला-बदली
बेटी की जिद पूरी करने के लिए देब ने ट्रेन के टीटी से बात की और खिड़की वाली सीट की डिमांड की। चेक करने के बाद टीटी ने देब को बताया कि उस ट्रेन ने खिड़की वाली एक भी सीट खाली नहीं है। वो किसी अन्य यात्री से अनुरोध कर के अपनी सीट की अदला-बदली कर सकते हैं। इसके लिए देब ने अपने कोच के बाद वाली दूसरी कोच में एक यात्री से बात की और उन्होंने देब का प्रस्ताव मंजूर कर लिया।
जिस डिब्बे का टिकट बुक हुआ था, उसके हुए दो टुकड़े
दबे और उनकी बेटी इन दो यात्रियों की सीट पर आकर बैठ गए और वो दोनों यात्री इनके कोच में चले गए। सीट की अदला-बदली के कुछ समय बाद ही यह भीषण ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें 288 लोगों ने जान गंवा दी। जिस कोच में देब और उनकी बेटी गए थे, उस कोच में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था, जबकि पहले वो जिस डिब्बे में वो सफर कर रहे थे, वो दो हिस्सों में बंट गई और इसमें कई लोगों की मौत हो गई।
ओडिशा के बालेश्वर ट्रेन हादसे के बाद केंद्र सरकार ने आज प्रभावित लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना के बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने उन लोगों के परिवार, दोस्तों के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया है, जो इस दुखद हादसे में मारे गए हैं।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 139
रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि हमारा हेल्पलाइन नंबर 139 उपलब्ध है। यह कॉल सेंटर नंबर नहीं है, हमारे वरिष्ठ अधिकारी फोन का जवाब दे रहे हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि वे उनसे मिल सकें। हम उनकी यात्रा और अन्य खर्चों का ध्यान रखेंगे।