Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीछे TMC का हाथ- सुवेंदु अधिकारी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआइ से जांच कराने पर सवाल उठाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्रेन हादसे के पीछे टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है।
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसा टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की साजिश है। ये (टीएमसी) कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं, जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है। उन्होंने कहा सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं? इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए। इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गई। सीबीआई जांच में यह आना चाहिए। अगर नहीं आया तो मैं कोर्ट जाऊंगा।
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस ऑडियो को लेकर सवाल उठाए हैं। अधिकारी ने कहा- यह कॉल रिकॉर्ड जो TMC नेता ने साझा किया है, जहां रेलवे के दो अधिकारी बोल रहे हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए? घोष के पास ये ऑडियो कैसे पहुंचा? क्या कोलकाता पुलिस ने TMC के कहने पर ये कॉल रिकॉर्ड करवाए हैं? रेलवे तो ऐसे ऑडियो लीक नहीं करेगा।
उन्होंने कहा- ट्रेन हादसे की जांच CBI कर रही है। मैं कोशिश करूंगा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता के इस कॉल लीक केस को भी CBI अपनी जांच में शामिल करे। अगर तब भी कुछ नहीं होता है, तो मैं अदालत का रुख करूंगा।
लीक ऑडियो में दोनों अफसरों के बीच हुई पूरी बातचीत…
कॉलर: तो फाइनल क्या पता चला?
अशोक अग्रवाल: पॉइंट लूप पर सेट था, लेकिन सिग्नल मेल लाइन की ओर था।
कॉलर: ये कैसे हो सकता है?
अशोक अग्रवाल: एसएंडटी वाले कुछ मैनिपुलेट करेंगे तो हो सकता है सर।
कॉलर: क्या उस वक्त वहां कोई काम हो रहा था?
अशोक अग्रवाल: हां कुछ काम चल रहा था कुछ गड़बड़ हो गई।
सिग्नल मेनलाइन की ओर था, लेकिन फेसिंग पॉइंट लूप की ओर था।
कॉलर: क्या इसीलिए कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जाकर टकरा गई?
अशोक अग्रवाल: हां सर, ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई और कोच बिखर गए। इसका कुछ हिस्सा 2864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकराया।
ममता ने सीबीआइ जांच पर उठाए सवाल
दरअसल, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने सीबीआइ जांच पर भी सवाल उठाया और कहा कि 12 साल पहले हुए ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसे की उन्होंने सीबीआइ से जांच कराने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक उसका नतीजा नहीं निकला है। सैंथिया मामले में भी सीबीआइ जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
रेल मंत्री ने भी साजिश की ओर इशारा किया था
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी घटना के पीछे साजिश का इशारा किया था। वैष्णव ने कहा था कि मुमकिन है कि किसी ने जानबूझ कर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की है। इसलिए ट्रेन हादसा हुआ। उन्होंने मामले की CBI से जांच की सिफारिश की। CBI ने घटना की जांच शुरू भी कर दी है।
ममता बनर्जी बोलीं- CBI से जांच कराना फिजूल
इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CBI जांच को फिजूल बताया है। ममता ने कहा- मैंने 12 साल पहले ज्ञानेश्वरी रेल हादसे की जांच CBI को सौंपी थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल किया- ममता बनर्जी को दूसरे राज्य में CBI जांच से इतनी तकलीफ क्यों है? वे इतनी चिंतित और घबराई हुई क्यों हैं?
ओडिशा ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत
ओडिशा के बालेश्वर जिले में दो जून की शाम हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- यह भी पढ़े…………..
- अंतरजिला कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार पूर्व से 19 केस है दर्ज
- Train Accident: प्वाइंट मशीन के कनेक्शन में गड़बड़ी मानी जा रही हादसे का कारण,क्यों?
- Train Accident:अपने तय समय से ट्रैक पर दौड़ेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस