प्रशिक्षु दारोगा ने अपने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी,सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग!!
श्रीनारद मीडिया, आर्यन सिंह, सीवान (बिहार):
थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा ने अपनी प्रेमिका से शादी कर लेने का मामला वायरल हो रहा है। जी हां रिल लाइफ का नहीं रियल लाईफ की घटना है।
यह घटना बिहार के सीवान जिले के जीबी नगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा ने अपनी प्रेमिका से विवाह कर प्रेम संबंध को और प्रांगढ कर दिया है। यह विवाह महाराजगंज थाना परिसर स्थित बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
बताया जाता है कि गया जिला निवासी व सीवान जिले के जीबी नगर थाना में पदस्थापित एसआई राहुल भारती गया जिले के कोच थाने के शंकर बिगहा गोराहन निवासी जितेंद्र सिंह की पुत्री तब्बू के साथ कई साल से रिलेशनशिप में था। जब लड़की को पता चला कि उसके परिजन उसकी शादी कहीं दूसरी जगह कराना चाहते हैं तो वह गया से सीवान अपने प्रेमी के पास पहुंच गई और उसको सारी बाते बताई।
अंत में दोनों प्रेमी युगलों ने महाराजगंज थाना परिसर स्थित थानेश्वर नाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी कर ली।
एसआई के साथ तब्बू के विवाह रचाने की सूचना मिलते ही उसके परिजन जीबीनगर थाने पहुंचे और इस शादी का विरोध करने लगे। तब्बू के पिता ने कहा कि पुलिस ही जब लड़की को बहला फुसला कर शादी करने लगेगी तो किसी भी पिता का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा। परिजन अपनी बेटी से मिलने की जिद्द पर अड़े थे। लेकिन तब्बू बालिक होने के कारण परिजनों का बहलाने फूसलाने का आरोप निराधार साबित हो गया। उसने अपने होशाे हवास में अपनी मर्जी से शादी करने की बात कबूल किया।
यह भी पढ़े
असम के नलबाड़ी में सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
अमनौर की खबरें : मारपीट के मामले में नौ के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सिधवलिया की खबरें ःकरसघाट , सुपौली , डुमरिया तथा कुशहर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों दिलाई गयी शपथ
बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला.
सिधवलिया में माला देवी बनी प्रमुख तो रंभा देवी बनी उपप्रमुख
गांधी जी को अपशब्द कहने वाले ‘कालीचरण महाराज’ हुए गिरफ्तार.