प्रशिक्षकों ने वार्ड सदस्यों को कराया उनके दायित्वों का बोध
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत जनप्रतिनिधियों के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के तहत मंगलवार को वार्ड सदस्यों को वार्ड सभा गठन और दायित्व सें संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।इसका शुभारंभ कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर प्रशिक्षक कुमार चित्रांश और आशुतोष मिश्र ने वार्ड सदस्यों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अनुसार वार्ड सदस्य को सम्बद्ध वार्ड या गांव की जनता द्वारा अनेक विकासात्मक अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए चयनित किया जाता है।
संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत की आर्थिक व सामाजिक विकास हेतु पूर्णतया उत्तरदायी हैं। उन्होंने वार्ड सदस्य के सामान्य दायित्व का उल्लेख करते हुए कहा कि वार्ड सभा जनता के प्रति जवाबदेही का सीधा मंच है। इसलिए हर वार्ड सदस्य का यह दायित्व है कि वह अपने वार्ड की वार्ड क्षेत्र में समस्त विकास कार्यों का विवरण रखे, निर्माण कार्यों पर हुए खर्च का ब्यौरा रखे और जनता की राय से आगामी वर्ष के लिए विकास कार्यों की प्राथमिकताएं तय करें।
वार्ड में किये जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का पता करना भी है। वार्ड सदस्यों का दायित्व विकास योजनाओं को लागू करने में पंचायत को सहयोग प्रदान करना है। मंगलवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर, माधोपुर, लकड़ी, पकड़ी,औराईं,कैलगढ़ उत्तर, कैलगढ़ दक्षिण,पड़रौना खुर्द आदि के सभी वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर कार्यपालक सहायक आशुतोष मिश्र, कुमार चित्रांश, नागेंद्र मांझी,रजनीश कुमार, विक्रांत कुमार, सुनील कुमार, संदीप कुमार, प्रीतम कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय शांति वाहिनी संगठन का हुआ विस्तार
पूर्व एम एल सी रामनरेश रावत के पूण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
कानपुर ब्रेकिंग # प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी, अब है हनुमान जी के दर्शन की बारी