पैक्स चुनाव के सफल और त्रुटि रहित आयोजन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण आधार: संजय
अति विश्वास की बजाय हर छोटी बात पर रहें संवेदनशील: जावेद
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
कार्मिकों का प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया का मुख्य आधार है. स्मूथ और पारदर्शी चुनाव में इसकी अहम भूमिका है.
उक्त बातें बंदोबस्त पदाधिकारी सह पैक्स चुनाव प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार ने राजपूत स्कूल, बी सेमिनरी, सारण एकेडमी और ब्राह्मण स्कूल प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण के दौरान कही. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कमरों में मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाते हुए कहा कि बड़ा से बड़ा खिलाड़ी मैच प्रारंभ होने से पहले नेट प्रैक्टिस करता है.
अभ्यास से ही वह खुद को अगले मैच के लिए तैयार रखता है. चुनाव कर्मियों को भी अद्यतन जानकारियों से लैस रहने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए. किसी भी चुनाव से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक होता है. प्रशिक्षण त्रुटिरहित चुनाव संपन्न करने में मदद करता है, साथ ही विकट परिस्थिति उत्पन्न होने से रोकता है. यह आपको असहज होने से भी बचाता है, इसलिए तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर जानकारी हासिल कर लेना हर प्रशिक्षु का दायित्व है. उन्हें अति विश्वास से बचना चाहिए.
उन्होंने चुनाव से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को सहज और सरल शब्दों में समझाया. प्रपत्रों को भरने, मतपत्र के पीछे कटिंग और नीचे के भाग पर हस्ताक्षर करने, पी ओ, पी1, पी2 और पी3 आदि के दायित्वों के बारे में जानकारियां दी. सबसे महत्वपूर्ण बैलट बॉक्स को खोलने और बंद करने की हैंड्सऑन ट्रेनिंग सभी को दिलवाई. प्रशिक्षण के नोडल सह डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान ने नियुक्ति पत्र प्राप्त होने से लेकर बॉक्स जमा करने तक के कार्यों को स्टेपवार सामने रखा. उन्होंने विशेष ध्यान रखने वाले बिंदुओं को इंगित किया.
डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका रानी ने डूज और डांट्स के साथ चुनाव कार्य में आने वाली त्रुटियों के निराकरण की सूची पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कर्मियों को याद रखने को कहा. अधिकारियों ने स्वयं बक्सा खोलने-बंद करने का हैंडस ऑन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को सिखाया. उन्होंने मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण विधि और प्रशिक्षुओं की तन्मयता पर संतोष जाहिर किया.
प्रशिक्षण में डीपीओ योजना लेखा शकुंतला कुमारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजित अमर हरिजन, मणिकांत तिवारी, रमेश चंद्र, मंटू कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार तिवारी, शशि शेखर, संतोष कुमार राय, विनय प्रताप सिंह, अंसार आलम, सुशील कुमार, अनिल कुमार शर्मा, शुभ नारायण ओझा, प्रवीण कुमार, श्याम सुंदर उपाध्याय आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़े
उग हे सूरजदेव, भ ईद भीनुसारवा,अरघ के रे बेरवा,पूजन के रे बेरवा..’ पर स्कूली बच्चियों ने किया मंचन
ईरान के विश्वविद्यालय में लड़की कपड़े उतार कर पैंटी में घूमने लगी
जनगणना को लेकर स्टालिन, चंद्रबाबू, रेवंत तनाव में आये
चित्रगुप्त महाराज की आदिकाल से कायस्थों द्वारा पूजा होती है
नवशक्ति निकेतन के क्रीड़ा सचिव सह-कोषाध्यक्ष एहसान अली अशरफ का निधन