जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का पहले दिन पर्यवेक्षकों और प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की देख रेख में किसान भवन, मनरेगा भवन और प्रखंड कार्यालय सभागार में पर्यवेक्षकों और प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर प्रशिक्षण फील्ड ट्रेनर हरेराम कुमार, गुफरान हसन हादी, ओमप्रकाश मांझी, मनोज मांझी, अवधेश सिंह, अंचित प्रकाश रंजन आदि ने प्रशिक्षण केंद्रों पर गणना की तकनीकी और बारीकी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमे एप का इंस्टाल करने का तरीका के बारे में बताया गया। डाटा ईंट्री सम्बंधित प्रपत्र क़ा तीन प्रति में डमी कराया गया। जनगणना में डाटा ईट्री चार भागों में बांटा गया है। जिसके बारे में बेहतर जानकरी दी गई।
परिवार के सदस्य के तमाम जानकारियां लेना है जिसमें पति या पिता का नाम, योग्यता, विवाहित स्थित, संतानों की संख्या, घरों पर कार्य करने या नौकरी से सम्बंधित, आश्रितों की संख्या सहित अन्य की जानकारियों को भरना है। विदित हो कि जाति आधारित गणना में कार्य मे 117 पर्यवेक्षक और 702 प्रगणक को कार्य में लागये गए हैं।
बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि दूसरे चरण के कार्य के लिए 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रशिक्षण चलेगा। जिसमें मास्टर ट्रेनर के द्वारा बेहतर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मनोज सिंह, शर्मानन्द प्रसाद, शंभूनाथ यादव,जेपी गुप्ता, जीतेंद्र कुमार, हरेंद्र पंडित,रुपेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
परिवहन मंत्री ने 28 ओवरलोड ट्रकों को किया सीज
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में वार्षिक आचार्य कार्यशाला संपन्न
बॉलीवुड के युवा कलाकार काबिल व मेहनती हैं लेकिन हम आसानी से मैदान नहीं छोड़ेंगे : सलमान खान