बड़हरिया के पांच केंद्रों में जातीय गणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

बड़हरिया के पांच केंद्रों में जातीय गणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड में होने वाली जातीय गणना को लेकर सोमवार को बड़हरिया कार्यालय के सभागार में प्रगणकों और पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ सह चार्ज अधिकारी प्रणव कुमार गिरि, बीपीआरओ सूरज कुमार, बीएसओ सह मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार मांझी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रखंड कार्यालय सभागार, ई-किसान भवन,मनरेगा भवन,बीआरसी भवन आदि पांच केंद्रों में 210 प्रगणकों और 35 पर्यवेक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक बैच में 42 प्रगणक और सात पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। विदित हो कि कुल 850 पर्यवेक्षकों और प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया जाना है जो दो से पांच जनवरी तक दिया जायेगा।

जातीय गणना की सफलता के लिए बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की देखरेख में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग,सामग्री वितरण व वापसी कोषांग,गणना किट प्रबंधन कोषांग, आईटी कोषांग,वितीय प्रबंधन कोषांग,अनुश्रवण कोषांग,प्रसार-प्रचार कोषांग आदि बनाये गये हैं। इसके लिए राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, बीपीआरओ सूरज कुमार, बीएस ओ कृष्ण कुमार मांझी,जुबैर अहमद, बीईओ शिवशंकर झा,आवास पर्यवेक्षक मनोज कुमार, प्रखंड समंवयक मधुप कुमार, डीआरपी आरएन महतो आदि को नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं।

इसमें बताया गया कि जाति आधारित गणना कैसे करनी है. वैसे 7 जनवरी से शुरू होने जा रही है।इसके प्रथम चरण की शुरुआत को लेकर सभी प्रगणकों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है।पहले चरण में मकानों का सूचीकरण होगा। प्रथम चरण के दौरान सबसे पहले मकानों का सूचीकरण किया जाएगा। उसके बाद परिवार, बेघर परिवार, आदि की गणना की जाएगी। मास्टर ट्रेनरों ने सभी प्रगणकों को बिहार जाति आधारित गणना के महत्व उद्देश्य और कार्यान्वयन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

इसमें यह निर्देशित किया गया है कि गणना का कार्य दो चरणों में होना है। इसमें प्रथम चरण में संक्षिप्त मकान सूचीकरण का काम किया जाना है। इसकी अवधि 7 जनवरी से 31 जनवरी है। दूसरा चरण वास्तविक गणना का है. इसकी अवधि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल की है। इस मौके पर बतौर मास्टर ट्रेनर सह बीएसओ केके मांझी,मनोज कुमार सिंह,शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव,हरेराम कुमार, अवधेश सिंह, ओमप्रकाश मांझी,जेपी गुप्ता, लालबहादुर यादव, मनोज मांझी,शमशेर अली, जीतेंद्र कुमार, राघव प्रसाद, गुफरान हसन हादी सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जाति आधारित गणना को लेकर प्रगणक व पर्यवेक्षको काे दी गयी  एक दिवसीय प्रशिक्षण 

जातीय गणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू 

मशरक की खबरें :  सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का किया निरीक्षण 

Raghunthpur: जनगणना के लिए प्रगणको व पर्यवेक्षकों का शुरू हुआ प्रशिक्षण

रघुनाथपुर : बिहार की लड़कियों ने क्रिकेट मैच में यूपी को हराया

स्वान दस्ता के सहयोग से दो ड्राम शराब और 11 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

हैप्पी न्यू इयर 2023 में आइए ना हमारा बिहार, अनोखें अंदाज में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने दी नए साल की बधाई

सुलताना मदरसा में पढ़ाई कर रहा बच्चा गायब

Leave a Reply

error: Content is protected !!