अप्रवासी श्रमिकों को कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

अप्रवासी श्रमिकों को कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में शुक्रवार को अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन औराईं,तेतहली, रसुलपुर, दीनदयालपुर,रामपुर आदि पंचायतों में अप्रवासी श्रमिकों को कृषि के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण का आयोजन प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह,सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा, दीपशिखा, कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्र, उमेश सिंह, कामतानाथ सिंह,ब्रजेश कुमार पाठक, किसान सलाहकार कुमार रामू, मनोज कुमार मेहता,प्रदीप कुमार, नन्दलाल प्रसाद, राजीव केशरी, अनिल प्रसाद, राकेश कुमार गिरी की देखरेख में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम मे प्रवासी श्रमिकों को खेती के चार मॉडल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी एवं जागरूक किया जा रहा है।मॉडल- एक में सालोंभर उगाई जाने वाली फसलों जैसे- धनिया, लाल साग,हरा साग,पालक साग,सोया,मूली,गाजर,मेथी आदि,माडल- दो में एक वर्ष में मौसमवार बोई जाने वाली फसलो जैसे- नेनूआ,राजमा, शिमलामिर्च,लौकी,भिंडी,आलू, करेला,बैंगन खीरा,प्याज, लहसून आदि,मॉडल तीन में वर्षवार बागवानी फसलों जैसे- पपीता,केला,अमरूद,बेर,सहजन,नींबू आदि और मॉडल चार में वर्षभर कृषि से संबद्ध जैसे- मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, पशुपालन,बकरी पालन आदि के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

उन्होंने कहा कि यदि चारों मॉडल की खेती श्रमिक करते हैं तो प्रतिदिन की आय 1750 रुपये होगी। वहीं श्रमिक बाहर जाकर मजदूरी करते हैं तो प्रतिदिन 800 रूपए की आय होगी।वहीं साथ मे नैनौ यूरिया,जल जीवन हरियाली कृषि योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी।

मौके पर संदेश कुमार, जवाहरलाल यादव, बैजनाथ यादव, राजाराम सिंह,शशिप्रकाश, बबन यादव,धर्मनाथ साह, सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

क्या राहुल गांधी ने राष्ट्र के रूप में भारत को खारिज किया है?

जानिए कब है बसंत पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

कोयला गैसीकरण परियोजनाओं पर क्या चिंता है?

पूर्व एम एलसी शिवप्रसन्न यादव के निधन से क्षेत्र में शोक, एनडीए नेताओं ने व्यक्त की संवेदना

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!