दवा छिड़काव के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण।
श्रीनारद मीडिया आर मिश्रा,पानापुर,सारण
पानापुर(सारण)सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन हेतु दवा छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक सह मास्टर ट्रेनर अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि सभी छिड़काव टीमो को क़्वालिटी के साथ दवा का स्प्रे करना है।उन्होंने बताया कि प्रखंड के 20 गांवो में दवा छिड़काव का लक्ष्य निर्धारित है।
वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 15 जुलाई से दवा का छिड़काव शुरू होगा जो दो माह तक चलेगा।इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ,अमितेश कुमार नसाबआलम रंजय कुमार आदि उपस्थित थे।
- यह भी पढ़े….
- मशरक के दो पंचायत में 4 नियोजन ,8 सीट रह गए खाली.
- प्राणप्रतिष्ठा के लिए की गयी जलभरी।
- बारिश का मौसम ज़रूर होता है, लेकिन बारिश हमेशा बेमौसम होती है।
- संघ की बैठक में सरकार के लिए धर्म, संस्कृति और सियासी मोर्चे पर मास्टर प्लान की तैयारी.